Nagaur: खेत में चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, पुलिस के उड़े होश! जानिए क्या है पूरा मामला
Nagaur Crime News: नागौर जिले के जायल थाना इलाके के तरनाऊ गांव में पुलिस ने एक नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी खेत मालिक राजेन्द्र सांगवा को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब, खाली बारदाना, ब्रांडेड कंपनियों के देसी शराब के रेपर, ढक्कन और पैकिंग शीट्स सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। (Nagaur Crime News)एसपी नारायण टोगस ने बताया कि लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है, साथ ही 7 ड्रमों में 1300 लीटर स्प्रीट भी जब्त किया गया है।
नकली शराब बनाने का कारखाना खेत में चल रहा था
जायल थाना पुलिस और नागौर DST की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि नकली शराब बनाने का कारखाना राजेन्द्र सांगवा के खेत में चल रहा था। पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर टीम बनाकर दबिश दी और खेत में अवैध शराब बनाने का काम चल रहा पाया।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि राजेन्द्र सांगवा काफी समय से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए थे। वे ढोला मारू और गंगानगर शुगर मिल के देसी शराब को यहां पर बनाकर सप्लाई करते थे। पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने प्लास्टिक के खाली पव्वे, दो बड़े कार्टून शराब के पव्वों पर लाल और नीले रंग के ढक्कन, पव्वे पर लेबल लगाने का एक बंडल, शराब भरने और ढक्कन लगाने की दो लोहे की मशीनें, और एक बाइक भी जब्त की है।
(नागौर से यूनूस खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: राजस्थान में अधरझूल में लटका नए थानेदारों का भविष्य! यस सर, यस मैडम बोलने तक की मिली है इजाजत
यह भी पढ़ें: बीटू बाइपास पर मच गई अफरा-तफरी… 15 फीट गहरा गड्ढा! क्या जयपुर में सड़कें अब सुरक्षित रहेंगी?
.