राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ShriGanganagar News : राजस्थान में पाकिस्तान से चल रहा हेरोइन का कारोबार, सद्दाम सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

ShriGanganagar News : श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हेरोइन तस्करी के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। पाकिस्तान ड्रोन से राजस्थान की सीमा में हेरोइन के पैकेट भेज रहा है। इसके बाद स्थानीय तस्कर इसे आसपास के इलाकों में डिलीवर...
05:58 PM Jun 29, 2024 IST | Vivek Chaturvedi
ShriGanganagar News : श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हेरोइन तस्करी के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। पाकिस्तान ड्रोन से राजस्थान की सीमा में हेरोइन के पैकेट भेज रहा है। इसके बाद स्थानीय तस्कर इसे आसपास के इलाकों में डिलीवर...

ShriGanganagar News : श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हेरोइन तस्करी के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। पाकिस्तान ड्रोन से राजस्थान की सीमा में हेरोइन के पैकेट भेज रहा है। इसके बाद स्थानीय तस्कर इसे आसपास के इलाकों में डिलीवर करते हैं। ऐसे ही हेरोइन तस्करी के मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

4.80 KG हेरोइन के साथ सद्दाम हुसैन गिरफ्तार

श्रीकरनपुर थाना पुलिस की मुस्तैदी से पाकिस्तान से राजस्थान भेजी गई नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। DST की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर तस्कर सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। जिससे 4 किलो 80 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक तस्कर हेरोइन लेकर बाइक से पदमपुर से करणपुर की तरफ आ रहा था। नाकाबंदी देखकर घबराया तो पुलिस को शक हुआ। इसके बाद तलाशी में उसके पास हेरोइन मिली।

अबोहर बाइपास से भी दो युवक गिरफ्तार

श्रीकरणपुर डीएसपी संजीव चौहान के मुताबिक अबोहर बाइपास से भी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी श्रीगंगानगर की शंकर कॉलोनी के रहने वाले हैं। इनसे 334 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सद्दाम हुसैन से हेरोइन लेकर आए थे।

पाकिस्तान से चल रहा नशे का कारोबार

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के तस्करों ने भारत पाक सीमा के पास श्रीकरनपुर इलाके में से ड्रोन के जरिए हेरोइन पहुंचाई। तस्कर सद्दाम हुसैन इसे लेकर आ रहा था। सद्दाम हुसैन ही इलाके में हेरोइन की बिक्री करता है। ऐसे में अब श्रीगंगानगर पुलिस तस्कर सद्दाम हुसैन से पूछताछ कररही है। जिससे राजस्थान से पाकिस्तान तक फैले हेरोइन तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लग सके।

यह भी पढ़ें : Tonk News : स्कूली छात्रा से तीन दिन तक की ज्यादती, अब 20-20 साल जेल में रहेंगे दोनों आरोपी

यह भी पढ़ें : Bansawara News : वागड़ ओढ़ेगा हरियाली की चादर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर में 28 लाख पौधे लगाने की तैयारी  

Tags :
pakistan-sent-heroin-to-ganganagarRajasthan Latest NewsRajasthan NewsShriGanganagar Newsराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूजश्रीगंगानगर न्यूज
Next Article