• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pali: बस पर पथराव...खिड़की तोड़ बाहर आए यात्री ! पाली में सड़क हादसे में युवक की मौत पर बवाल

पाली के सादड़ी में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बस पर पथराव कर दिया। जमकर हंगामा हुआ।
featured-img

Pali Accident News: राजस्थान के पाली जिले में एक सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।इस दौरान सड़क पर जमकर हंगामा देखने को मिला। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। (Pali Accident News) एक यात्री बस पर पथराव कर दिया। बस को पलटने की भी कोशिश की गई। आसपास के लोगों ने जैसे- तैसे यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

सादड़ी-फालना रोड पर हंगामा

पाली के सादड़ी में फालना रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान एक यात्री बस वहां से निकली तो बस पर पथराव कर दिया। इससे बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस बीच कुछ लोगों ने बस के पीछे का शीशा तोड़ा और एग्जिट विंडो से लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद जब बस खाली हो गई, तो इसे पलटने की कोशिश भी की गई।

क्यों फूटा लोगों का गुस्सा?

सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोग सड़क हादसे में युवक की मौत से आक्रोशित बताए जा रहे हैं। दरअसल सादडी फालना रोड पर सोमवार रात बाइक सवार युवक बस की चपेट में आ गया था। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने जाम लगाकर बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने भीड़ को खदेड़ खुलवाया जाम

प्रदर्शन के दौरान ही सड़क पर बस पर पथराव की घटना हो गई। जिसके बाद यात्रियों सहित अन्य वाहन चालकों में भी हड़कंप मच गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तब जाकर भीड़ को मौके से खदेड़ा गया और रास्ते पर वाहनों का आवागमन शुरु हुआ।

यह भी पढ़ें: Sirohi: कचरे की आड़ में शराब तस्करी ! सिरोही पुलिस ने पकड़ी गुजरात जा रही शराब की खेप

यह भी पढ़ें:राजस्थान भर्ती परीक्षा में बदलाव! बटन-चेन के बिना कोट पहनकर आएं, जानें क्या है नए नियम!"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो