राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pali: श्वान ने कराया दो साधुओं में झगड़ा ! नागा बाबा ने सिद्ध गणेश मंदिर के महंत को मारा चाकू

पाली में दो साधुओं के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें एक साधु ने दूसरे साधु को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
10:12 AM Nov 10, 2024 IST | Rajasthan First
पाली में दो साधुओं के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें एक साधु ने दूसरे साधु को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।

Pali Crime News: जय थवानी. पाली के सिद्ध गणेश मंदिर में दो साधुओं के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक साधु ने दूसरे साधु पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। (Pali Crime News) इस हमले में साधु घायल हो गए, जिन्हें बांगड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पाली की औद्योगिक नगर थाना पुलिस झगड़े के कारणों की जांच कर रही है, वहीं हमला करने वाले संत से भी पूछताछ की जा रही है।

सिद्ध पीठ मंदिर में साधु-महंत में झगड़ा

यह घटना पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में सिद्ध पीठ गणेश मंदिर में हुई। जहां महंत सुरेश पुरी रहते हैं। शनिवार को बारां के नाहरगढ़ में रहने वाले नागा बाबा जोधपुर से सिद्ध पीठ गणेश मंदिर पाली आए थे। बताया जा रहा है कि नागा बाबा अपने साथ दो कुत्ते भी लाए थे। इन कुत्तों को लेकर ही पूरा विवाद हुआ। जिसमें एक संत घायल हो गए।

श्वानों को लेकर हुआ दोनों में झगड़ा

सिद्ध पीठ गणेश मंदिर के महंत सुरेश पुरी ने नागा बाबा के श्वानों को लाने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने नागा बाबा को श्वान को बाहर निकालने को कहा। इसी बात पर दोनों साधुओं के बीच विवाद हो गया और नागा बाबा ने मंदिर के महंत सुरेश पुरी पर बड़े चाकू से हमला कर दिया। जिसमें महंत सुरेश घायल हो गए।

चाकू से हमले में महंत हुए घायल

घायल महंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची और आरोपी संत को हिरासत में लिया। प्रारंभिक तौर पर श्वानों को लेकर ही झगड़ा होने और चाकू से हमले की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:Ajmer: खाना खा रही थी मां...बेटे ने कर दिया कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे!

यह भी पढ़ें: Rajasthan: चौरासी उपचुनाव में सरकारी कर्मचारियों के चुनाव प्रचार का आरोप! 42 कर्मचारी घेरे में

Tags :
Pali Crime newsPali newsRajasthan Newsपाली क्राइम न्यूजपाली न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article