• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

काला सोना, मोबाइल रील और सलाखों तक पहुंचीं 'बीकानेर की शेरनी' ? अब बनी भीगी बिल्ली

Bikaner Crime News: बीकानेर। सोशल मीडिया पर मशहूर बीकानेर की शेरनी सलाखों के पीछे पहुंच गईं। बीकानेर की शेरनी कौन हैं ? सलाखों के पीछे क्यों पहुंच गईं? यह भी आपको बताएंगे, मगर उससे पहले यह जानना बेहद जरुरी है...
featured-img

Bikaner Crime News: बीकानेर। सोशल मीडिया पर मशहूर बीकानेर की शेरनी सलाखों के पीछे पहुंच गईं। बीकानेर की शेरनी कौन हैं ? सलाखों के पीछे क्यों पहुंच गईं? यह भी आपको बताएंगे, मगर उससे पहले यह जानना बेहद जरुरी है कि पुलिस अब अपराध वृति वाले लोगों के ठिकानों पर दबिश ही नहीं देती, बल्कि ऐसे लोगों के वर्चुअल ठिकानों का भी पता रखती है। बीकानेर में इसका ताजा उदाहरण सामने आया है।

नशे के प्रचार के आरोप में गिरफ्तारी

बीकानेर की JNVC थाना पुलिस ने दो लड़कियों को पकड़ा है। इन पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नशीले पदार्थ के प्रचार का आरोप है। इन दोनों तक पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखते हुए ही पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अब दोनों लड़कियां पुलिस के सामने भीगी बिल्ली बनती नजर आ रही हैं।(Bikaner Crime News)

बीकानेर की शेरनी नाम से था सोशल मीडिया अकाउंट !

पुलिस ने जिन दो लड़कियों को पकड़ा है, इनका बीकानेर की शेरनी नाम का सोशल मीडिया अकाउंट है। इन लड़कियों ने अफीम के साथ मोबाइल रील बनाकर शेयर की थी। यह मोबाइल रील वायरल हो गई। पुलिस की भी इस पोस्ट पर नजर पड़ी। इसके बाद पुलिस ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

JNVC थाना पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने नशीले पदार्थ का रील बनाकर मोबाइल पर प्रचार करने के आरोप में दोनों लड़कियों को पकड़ा है। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बताई जा रही हैं। इनके पास से डोडा बरामद होने की बात भी सामने आई है। थानाधिकारी सुरेंद्र पचार की टीम की इस कार्रवाई के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : Jaipur Constable Suicide: पुलिस कांस्टेबल ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में इन अफसरों को ठहराया खुदकुशी का जिम्मेदार

यह भी पढ़ें : Jaipur Cyber Fraud: बीएसपी विधायक हुए साइबर फ्रॉड के शिकार, बिना OTP खाते से उड़े 90 हजार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो