राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur: दिलजीत दोसांझ के जयपुर कॉन्सर्ट में 100 से अधिक मोबाइल गायब! फैंस की पुलिस थाने में भीड़.. जानें पूरा मामला!

Mobile theft at Diljit Dosanjh concert: जयपुर में 3 नवंबर को सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में फैंस का जोश एक अलग ही लेवल पर था, लेकिन इस मस्ती भरी रात के बाद कई फैंस के लिए एक और बड़ी...
02:18 PM Nov 05, 2024 IST | Rajesh Singhal

Mobile theft at Diljit Dosanjh concert: जयपुर में 3 नवंबर को सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में फैंस का जोश एक अलग ही लेवल पर था, लेकिन इस मस्ती भरी रात के बाद कई फैंस के लिए एक और बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। (Mobile theft at Diljit Dosanjh concert) सांगानेर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने वालों की लंबी कतारें नजर आईं, क्योंकि इस कॉन्सर्ट के दौरान 100 से ज्यादा मोबाइल फोन गायब या चोरी हो गए।

तीन घंटे चले इस शो में जहां दिलजीत ने अपने हिट गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर किया, वहीं शो के खत्म होते ही कई लोग अपनी खोई हुई चीजों को ढूंढ़ने की कोशिश में जुट गए। पुलिस ने अब तक 32 एफआईआर दर्ज की हैं, लेकिन जिनके पास मोबाइल के डॉक्यूमेंट नहीं थे, वे मायूस होकर लौट गए।

दिल्ली से आई फैंस ने दिलजीत दोसांझ से की मदद की गुहार

दिल्ली से जयपुर में दिलजीत दोसांझ का शो देखने आई ज्योति ने बताया कि शो के दौरान उसका मोबाइल चोरी हो गया। ज्योति ने कहा, "दिलजीत पाजी हमारी मदद करो। पुलिस थाने में 80-100 लोग हैं, जिनके फोन चोरी हो गए हैं। इतनी अधिक पुलिस मौजूद थी, फिर भी मोबाइल चोरी हो रहे हैं।"

शो में फोन चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

दिलजीत के शो में आईं ज्योत्सना ने दावा किया कि उन्होंने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। चोर ने पुलिस के सामने चोरी करने की बात स्वीकार भी की, लेकिन उसने बताया कि मोबाइल उसकी गैंग के पास हैं। ज्योत्सना ने दिलजीत से मदद की अपील करते हुए कहा, "हम शो देखने आए थे, फोन चोरी कराने नहीं आए। दिलजीत, कुछ तो करो।"

फैंस ने बताया पुलिस ने चोरों से पूछताछ की

फैन राहुल चौधरी ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है जिन्होंने गैंग के साथ मिलकर चोरी करने की बात मानी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है।

दिलजीत के कॉन्सर्ट में चोरी की वारदातें: चोर भी टिकट लेकर पहुंचे थे

पुलिस का कहना है कि दिलजीत के शो में प्रवेश के लिए टिकट की अनिवार्यता थी। मोबाइल चोरों ने भी टिकट लेकर शो में एंट्री की थी। जानकारी के अनुसार, जयपुर से पहले दिलजीत का शो दिल्ली में हुआ था, जहाँ इसी गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था। जयपुर पुलिस दिल्ली पुलिस से भी संपर्क कर रही है।

मौके पर मिली मोबाइल ट्रैकिंग से चोरों की हरकतें उजागर

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि कुछ मोबाइल्स में ट्रैकिंग चालू थी, जिससे उनकी लोकेशन का पता चल पाया। पीड़िता भावना ने सांगानेर सदर थाने में बताया कि उसका मोबाइल रेलवे स्टेशन पर ट्रेस हो रहा था, जो बताता है कि चोर ट्रेन से भागने की फिराक में थे। हालांकि, भावना का आरोप है कि पुलिस ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया और दस्तावेज लाने को कहा।

थाना अधिकारी बोले, भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने की चोरी

सांगानेर सदर थाने के सीआई नंदलाल चौधरी के अनुसार, दिलजीत के शो में भारी भीड़ थी, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। जिनके पास दस्तावेज थे, उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई और 32 मोबाइलों के दस्तावेज डीसीपी ऑफिस भेजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...गिरफ्तारी की मांग, जहां ब्यूटी पार्लर चलाती थीं अनिता..अब वहीं पर धरना

Tags :
Diljit Dosanjh Concert Jaipurjaipur news latestjaipur police newsMobile Theftsanganer jaipursanganer Thanaजयपुर की खबरेंजयपुर क्राइम न्यूजदिलजीत दोसांझ का जयपुर में कॉन्सर्टपंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझसांगानेर सदर थाना
Next Article