राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: लॉरेंस बिश्नोई पर शीला शेखावत का बड़ा बयान! कहा- अगर नाम आया तो करणी सेना नहीं छोड़ेगी!"

Lawrence Bishnoi involvement: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी और करणी सेना की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला शेखावत ने शुक्रवार को कोटा में प्रवास के दौरान बड़ा बयान दिया। (Lawrence Bishnoi involvementKarni Sena)उन्होंने सुखदेव...
07:46 PM Nov 08, 2024 IST | Arjun Arvind

Lawrence Bishnoi involvement: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी और करणी सेना की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला शेखावत ने शुक्रवार को कोटा में प्रवास के दौरान बड़ा बयान दिया। (Lawrence Bishnoi involvementKarni Sena)उन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के संबंध में मीडिया से बातचीत की और कहा कि इस मामले में कहीं भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं आया है। एनआईए द्वारा डेढ़ महीने पहले दायर की गई चार्जशीट में केवल गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के नाम शामिल हैं।

लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने पर करणी सेना उठाएगी सख्त कदम

शीला शेखावत ने स्पष्ट किया कि अगर भविष्य में इस केस में लॉरेंस बिश्नोई का नाम जुड़ता है तो करणी सेना उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, "हमारे साथ अगर कोई गलत करता है, तो हम उसे छोड़ने वाले नहीं हैं।" उनका यह बयान करणी सेना के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है और इसमें सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी शामिल है।

सुखदेव सिंह गोगामेडी की प्रतिमा की स्थापना का ऐलान

कोटा प्रवास के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं और राजपूत समाज के लोगों से मुलाकात करते हुए शीला शेखावत ने घोषणा की कि 5 दिसंबर को गोगामेडी गांव में सुखदेव सिंह गोगामेडी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस कार्यक्रम में राजस्थान भर से उनके चाहने वाले और राजपूत समाज के लोग शामिल होंगे, जिसमें कोटा से भी बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे।

http://

 

करणी सेना में समाज सेवा का आह्वान

राजपूत समाज में करणी सेना की भूमिका पर बोलते हुए शीला शेखावत ने कहा कि जो व्यक्ति भारतीय सेना में भर्ती नहीं हो पाता है, वह करणी सेना में शामिल होकर समाज सेवा कर सकता है। इस विचारधारा के साथ करणी सेना युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित कर रही है।

Tags :
Gangster Lawrence BishnoiKarni SenaKarni Sena Chief Sekhdev Singh Gogamedikota news latestRajasthan NewsSheela Shekhawat StatementSukhdev Singh Gogamedi murder caseकरणी सेनाकोटा न्यूज़ हिंदी मेंगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईगोगामेडीराजस्थान कोटा न्यूज़लॉरेंस बिश्नोईसुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड
Next Article