• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: पुलिस कस्टडी में युवक ने रुमाल से फांसी लगाई... सवालों के घेरे में पुलिस!

Suicide in police custody: राजस्थान के फलोदी जिले के देचू थाने में एक युवक ने गुरुवार रात पुलिस कस्टडी (Suicide in police custody) के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब हुई जब डीओ हेड कांस्टेबल भागीरथ राम...
featured-img

Suicide in police custody: राजस्थान के फलोदी जिले के देचू थाने में एक युवक ने गुरुवार रात पुलिस कस्टडी (Suicide in police custody) के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब हुई जब डीओ हेड कांस्टेबल भागीरथ राम अपनी ड्यूटी पर थे, लेकिन उन्हें इस घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह होने पर जब पुलिसकर्मी युवक को देखने पहुंचे, तो उनकी बॉडी लटकी हुई मिली। बताया जा रहा है कि उसने अपने रुमाल का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी।

पुलिस पूछताछ के लिए लाया गया था युवक

सूत्रों के अनुसार, युवक को बलात्कार के एक मामले में देचू पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। पुलिस का दावा है कि उसे हवालात में रखने के बजाय एक कमरे में बिठाया गया था, जहां उसने आत्महत्या की। हालांकि, मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस के इस बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनके बेटे को कस्टडी में मारा गया है, और अब उसकी मौत को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की जा रही है, ताकि आरोपी कानून के शिकंजे से बच सकें।

डॉक्टर ने जांच कर दी मौत की पुष्टि

घटना के बाद आनन-फानन में देचू अस्पताल से डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं। परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और कस्टडी में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं। अब देखना यह है कि क्या इस मामले में पुलिस के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी या यह मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

यह भी पढ़ें:Mangadh Dham: इतिहास रचने आ रही हैं राष्ट्रपति मुर्मू? मानगढ़ धाम में छुपा है बड़ा राज!

यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़े का खेल खत्म! R PSC का बायोमेट्रिक सिस्टम डमी कैंडिडेट्स को करेगा बेनकाब

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो