राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pali: 4 दिन बाद नाली में मिला गायब बच्चा! स्ट्रीट डॉग की हरकतों से खुला शव मिलने का राज!

Pali Crime News: (जय थवानी) पाली शहर के इंडस्ट्रियल थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार दिन पहले लापता हुए ढाई साल के मासूम का शव शुक्रवार शाम नाली में मिला। स्ट्रीट डॉग की...
08:11 PM Dec 06, 2024 IST | Rajesh Singhal

Pali Crime News: (जय थवानी) पाली शहर के इंडस्ट्रियल थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार दिन पहले लापता हुए ढाई साल के मासूम का शव शुक्रवार शाम नाली में मिला। स्ट्रीट डॉग की संदिग्ध हरकतों पर स्थानीय लोगों का ध्यान गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे का शव बरामद किया। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मां गेहूं साफ करने गई थी

मंगलवार दोपहर ITI रोड के पास आनंद नगर स्थित दिनेश सरगरा के घर के सामने से उनका ढाई साल का बेटा मनन अचानक लापता हो गया। बच्चे की मां डिम्पल सरगरा ने बताया कि वह पड़ोस में गेहूं साफ करने जा रही थीं। उस समय बच्चा गेट के बाहर 2 रुपए का सिक्का हाथ में लेकर खड़ा था। जब वह घर के अंदर से गेहूं का कट्टा लेकर बाहर आईं, तो बच्चा वहां नहीं था।

पहले उन्होंने सोचा कि बच्चा पास की दुकान पर गया होगा, लेकिन वहां भी नहीं मिला। इसके बाद पूरे मोहल्ले में बच्चे को ढूंढा गया, लेकिन किसी को मनन के बारे में कुछ नहीं पता था। अंत में, पुलिस को सूचना दी गई।

चार दिन तक चला सर्च ऑपरेशन

पुलिस ने बच्चे को ढूंढने के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। तीन थानों के 120 पुलिसकर्मी सर्च अभियान में शामिल थे। पाली-जोधपुर और पाली-जयपुर हाईवे के टोल नाकों पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए।

 डॉग की हरकतों से खुला राज

शुक्रवार शाम 5:30 बजे एक स्ट्रीट डॉग बार-बार गली में एक नाली के पास जा रहा था। स्थानीय लोगों ने जब इस पर ध्यान दिया, तो पुलिस को सूचना दी। जब नाली की तलाशी ली गई, तो कचरे के बीच मासूम का शव मिला। यह नाली उसके घर से महज चार-पांच घर दूर थी।

पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का कारण

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:CM भजनलाल ने दिल्ली दौरे के बाद राजस्थान को दी बड़ी खुशखबरी ! एक अभियान बनेगा प्रदेश के लिए वरदान

यह भी पढ़ें: रहस्य से पर्दा उठा! राजस्थान PTI भर्ती घोटाले में 54 अभ्यर्थी बाहर, अगला शॉकिंग खुलासा क्या होगा?"

Tags :
Drain Body RecoveryMissing Child Found DeadPali Child Death CasePali Crime newsPali Police InvestigationRajasthan Newsनाली में शव मिलापाली क्राइम न्यूजपाली न्यूजराजस्थान न्यूज़लापता बच्चा
Next Article