• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: बंदूक की नोंक पर पार्षद और साथी का अपहरण, वीडियो ने बढ़ाया खतरा, जानें पूरा मामला!

Tonk Crime News: (कमलेश कुमार महावर)। टोंक जिले में एक पार्षद और उसके साथी का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, आरोप है कि पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है,...
featured-img

Tonk Crime News: (कमलेश कुमार महावर)। टोंक जिले में एक पार्षद और उसके साथी का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, आरोप है कि पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है, बाद में पुलिस ने पार्षद व उसके साथी के रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो को बदमाशों के चंगुल से उन्हे बचाया, इस वारदात में पार्षद व उसका साथी युवक बुरी तरह घायल हुए है। जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया

दरअसल पीड़ित पार्षद देवली नगरपालिका के वार्ड नं 3 के प्रताप विश्वास है और दूसरा घायल कुमोद पोद्दार है, दोनों ही देवली की बंगाली कॉलोनी के रहने वाले है। (Tonk Crime News)पार्षद ने बताया कि वह सुबह अपने साथी कुमोद पौद्दार के साथ नासिरदा से देवली बाइक के जरिए आ रहे थे, देवली गांव मार्ग पर नेकचाल बालाजी से करीब 50 मीटर देवली की तरफ से आई एक सफेद थार कार ने पहले तो उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

कार में अपहरण कर ले गए

पार्षद का कहना है कि टक्कर मारने के बाद थार से उतरे 6-7 लोगों दोनो को पकड़कर कार में बिठा लिया और अपहरण कर देवली के जयपुर रोड प्रतापनारायण कॉलोनी के पीछे एक मकान में ले गए, जहां उसे और कुमोद पोद्दार को लोहे के पाइप से पीटा, हमले में पार्षद प्रताप विश्वास का दाया पैर फ्रैक्चर हो गया, वही कुमुद पोद्दार को भी जमकर पीटा गया। उसके अंदरूनी चोट आई है और वह बेहद घबरा चुका है।

पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी

पीड़ित पार्षद प्रताप विश्वास ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने लोगों ने पिस्तौल दिखाकर मारने की भी धमकी दी। गनीमत रही इस दौरान उसके साथी कुमुद का फोन उनके पास था और उसी ने कॉलोनी में फोन कर यह जानकारी दे दी कि उन्हें प्रताप नारायण कॉलोनी में ले जाया जा रहा है। लिहाजा इसकी सूचना पर देवली पुलिस और बंगाली समाज के लोग वहां पहुंचे और मकान खुलवाकर दोनों घायलों को देवली उप जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया, पुलिस ने जांच शुरु कर दी है

मछली सुखाने का वीडियो बनाने पर थे आरोपी नाराज

पीड़ित प्रताप विश्वास ने बताया कि बीसलपुर बांध क्षेत्र में छोटी मछलियों का शिकार करने के बाद उन्हें टापू पर सुखाया जा रहा था। जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया। इस दौरान मछली ठेकेदार के कुछ लोगों ने उन्हें मारने की धमकी दी थी। ऐसे में वीडियो बनाने के बाद यह विवाद हुआ और इसी के चलते यह हमला किया गया।

यह भी पढ़ें: CM भजनलाल लेंगे कैबिनेट बैठक में ऐतिहासिक फैसला! SI भर्ती को लेकर आज खत्म हो सकता है सारा सस्पेंस

यह भी पढ़ें: “हमनें भैरों सिंह जी के स्मारक के लिए तुरंत जगह दी..” गहलोत बोले- मनमोहन सिंह के साथ ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो