• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रणथम्भौर नेशनल पार्क में तीन महीने के लिए एंट्री बैन, फिर कैसे हुई अब तक की सबसे बड़ी घुसपैठ ?

Ranthambore Sanctuary Unauthorized Entry: सवाई माधोपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क बारिश के दिनों में तीन महीने के लिए पर्यटकों के लिए बंद रहता है। मगर इस बीच यहां अवैध घुसपैठ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 10...
featured-img

Ranthambore Sanctuary Unauthorized Entry: सवाई माधोपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क बारिश के दिनों में तीन महीने के लिए पर्यटकों के लिए बंद रहता है। मगर इस बीच यहां अवैध घुसपैठ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 10 से भी ज्यादा लग्जरी गाड़ियों से कुछ लोग रणथम्भौर नेशनल पार्क के अंदर तक पहुंच गए। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है, हालांकि वन विभाग अब भी मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। मगर इस घटना से वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

15 अगस्त के वायरल वीडियो से उठे सवाल ?

रणथम्भौर नेशनल पार्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वायरल वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है। जिसमें कुछ लोग रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन 8 में स्कॉर्पियो और थार जैसी 8-10 गाड़ियों से प्रवेश करते नजर आए। इस दौरान कुछ लोग गाड़ियों से उतरकर जंगल में चहलकदमी भी करते नजर आए। खास बात ये है कि रणथम्भौर अभयारण्य बारिश के दिनों में तीन महीने के लिए पर्यटकों के लिए बंद रहता है। इसके बावजूद कुछ लोग गाडियां लेकर नेशनल पार्क में घुस गए।

प्रवेश निषेध फिर भी जोन 8 तक पहुंच गए वाहन

रणथम्भौर नेशनल पार्क में इन दिनों जोन 6 से 10 के बीच सिर्फ अनुबंधित वाहन ही जाते हैं, जो वन विभाग की इजाजत लेकर प्रवेश करते हैं। ऐसे में बिना इजाजत लिए पर्यटकों की गाड़ियां जोन 8 तक कैसे पहुंच गईं? यह बड़ा सवाल है। चिंता की बात ये है कि इन पर्यटकों के वाहन जंगल के उस इलाके तक पहुंच गए, जहां टाइगर का मूवमेंट रहता है। ऐसे में टाइगर और पर्यटक दोनों की सुरक्षा को खतरा हो सकता था।

टाइगर और पर्यटक दोनों की सुरक्षा को खतरा

रणथम्भौर नेशनल पार्क में इस घुसपैठ के मामले में बताया जा रहा है कि गाड़ियां बालास चौकी से जंगल में एंटर हुईं और हिंदवाड के रास्ते होते हुए जंगल से बाहर निकलीं। जबकि यह पूरा इलाका क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट क्षेत्र है। जहां किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है।(Ranthambore Sanctuary Unauthorized Entry)

वन विभाग ने ना वीडियो की पुष्टि की, ना नकारा

रणथम्भौर में टाइगर की सुरक्षा के लिए सर्विलांस सिस्टम और एंटी पोचिंग सिस्टम लगे हुए हैं। ऐसे में इतने सुरक्षित जंगल में 8-10 गाडियों का घुस आएं और वन विभाग को पता भी ना चले, यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही। हालांकि वन विभाग ने अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। ना ही इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने कोई बयान दिया है।

यह भी पढ़ें : Kolkata Doctor Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर फूटा डॉक्टरों का गुस्सा, जयपुर से लेकर झालावाड़ तक आक्रोश...OPD-IPD सर्विस का बहिष्कार

यह भी पढ़ें : Banswara News: जानवर और इंसानों के बीच मुठभेड़! खूंखार पैंथर किसान पर टूटा...ग्रामीणों ने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो