• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: जज साहब के गार्ड ने खरीदा समोसा...खा लेता तो खतरे में पड़ जाती जान ! जानें क्या है मामला

टोंक के निवाई में समोसे में शेविंग ब्लेड मिलने का मामला आया है। फूड सिक्योरिटी टीम ने दुकान पर छापा मारा।
featured-img

Shaving Blade In Samosa Tonk: राजस्थान के टोंक में सनसनीखेज मामला आया है। यहां एक जज साहब के गार्ड ने प्रतिष्ठित नमकीन भंडार से समोसा खरीदा था, (Shaving Blade In Samosa Tonk) मगर समोसा खाने के लिए उन्होंने जैसे ही उसका बाइट तोड़ा तो वह हैरान रह गए। पीड़ित का कहना है कि अगर गलती से उन्होंने बिना तोड़े समोसा खा लिया होता तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती थी।

निवाई में समोसे में निकली शेविंग ब्लेड

यह मामला टोंक जिले के निवाई शहर का है, यहां एक युवक ने अहिंसा सर्किल के पास स्थित प्रतिष्ठित नमकीन भंडार से कचौरी-समोसे खरीदे थे। युवक का कहना है कि उसने इनमें से एक समोसा तोड़ा तो होश उड़ गए। क्योंकि समोसे में शेविंग करने वाली धारदार ब्लेड थी। युवक का कहना है कि अगर वह बिना तोड़े ही समोसा खा जाता तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती थी, ब्लेड से उसके मुंह में कट लग सकता था।

खाद्य सुरक्षा टीम ने दुकान पर मारा छापा

पीड़ित युवक एक जज साहब के यहां गार्ड है, उसने समोसे में ब्लेड निकलने के बाद तुरंत खाद्य सुरक्षा टीम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तुरंत टीम मौके पर पहुंची, दुकान से मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए गए। इस दौरान टीम को दुकान पर काफी गंदगी मिली, जिस पर टीम ने दुकानदार को फटकार लगाई और तय मानकों के हिसाब से दुकान में सफाई व्यवस्था रखने को पाबंद किया।

पीड़ित ने पुलिस थाने में भी दी शिकायत

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्‍यनारायण गुर्जर का कहना है कि समोसे में ब्‍लेड मिलने की शिकायत मिलने के तुरंत बाद दुकान पर छापा मारा गया। दुकान में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन मिला। यहां से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए हैं, अब इन्हें जांच के लिए लैब भिजवाया है। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'हर बात दिल्ली से नहीं पूछनी होती...' CM भजनलाल शर्मा पर क्यों भड़के हनुमान बेनीवाल?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में बारिश-ओले के बाद आज घना कोहरा...शीतलहर ! अगले 10 दिन तक कड़ाके की सर्दी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो