Sirohi: सिरोही में दिनदहाड़े मर्डर...! पुरानी रंजिश में युवक का अपहरण कर पीटा, अस्पताल ले जाते वक्त मौत
Sirohi Crime News: अनिल रावल. राजस्थान के सिरोही में एक युवक के अपहरण और हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। (Sirohi Crime News) आरोपियों ने दिनदहाड़े स्कूटी से जा रहे युवक का अपहरण कर लिया। इसके बाद युवक से बेरहमी से मारपीट की गई। मारपीट के बाद बदमाश पीड़ित को सड़क पर पटक गए, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रंजिश में युवक का अपहरण, मारपीट
यह वारदात सिरोही जिले क़े शिवगंज शहर में हुई। जहां 19 साल के शेखर की भावेश से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। रविवार देर शाम शेखर कलावंत अपनी स्कूटी से घर जा रहा था। इस दौरान अंबिका चौक में भावेश और उसके चार अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ लाठी सरियों से मारपीट की। जब वह लहूलुहान हो गया तो उसका अपहरण कर ले गए। रास्ते में उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर आरोपियों ने उसे देवली मार्ग पर सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए।
मारपीट में गंभीर घायल युवक की मौत
अपहरण-मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच 108 एम्बुलेंस को देवली मार्ग पर सड़क पर किसी युवक के घायल पड़े होने की सूचना मिली। युवक को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, मगर यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शेखर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की, पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। बाकी की तलाश की जा रही है।
मृतक की मां ने दर्ज कराया मुकदमा
मृतक की मां रेखा देवी ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें भावेश सहित पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या ओर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त कीं। लोढ़ा ने पुलिस से भी पूरी घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज कड़ाके की ठंड...19 जिलों में घना कोहरा, 5 डिग्री तक गिरा पारा, फिर आएगी बारिश !
यह भी पढ़ें: प्रदेश की 11 नदियां जोड़ने की दिशा में 70 हजार करोड़ का ऐतिहासिक निवेश, जानिए पूरा प्लान!
.