• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भीलवाड़ा में मंदिर के पास घायल गौवंश मिलने से आक्रोश ! रोड जाम, नारेबाजी, कल बंद की चेतावनी

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा। जिला मुख्यालय पर मंदिर के पास गौवंश के घायल मिलने से लोग भड़क गए। लोगों ने गौवंश को घायल करने को शहर का माहौल खराब करने की साजिश बताया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग...
featured-img

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा। जिला मुख्यालय पर मंदिर के पास गौवंश के घायल मिलने से लोग भड़क गए। लोगों ने गौवंश को घायल करने को शहर का माहौल खराब करने की साजिश बताया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध जता रहे लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी भी की। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कल भीलवाड़ा बंद की चेतावनी भी दी गई है।

मंदिर के पास घायल गौवंश देख भड़के लोग

भीलवाड़ा में बडला चौराहे और भवानी नगर के बीच वीर हनुमान मंदिर है। मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस बीच रविवार शाम को मंदिर के पास एक गौवंश घायल हालत में नजर आया। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने इसे माहौल खराब करने वाला कृत्य बताया और नारेबाजी कर विरोध करने लगे।

लोगों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश

गौवंश को घायल करने की घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने कहा कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। सोमवार को भीलवाड़ा बंद की चेतावनी भी दी गई। घटना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाने की कोशिश की गई।

गिरफ्तारी नहीं होने पर दी बंद की चेतावनी

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों और साधु संतों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि- आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। पूरे मामले का खुलासा किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भीलवाड़ा बंद किया जाएगा।

आरोपियों पर UP की तर्ज पर एक्शन की मांग

सांसद दामोदर अग्रवाल और RSS के पदाधिकारी रविंद्र जाजू ने भी घटना की निंदा की। रविंद्र जाजू ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की तर्ज पर इन पर सख्त एक्शन लिया जाए। (Bhilwara Crime News)

शहर में भारी पुलिस बल किया गया तैनात

मंदिर के बाहर घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जो मंगल पांडे सर्किल की तरफ पहुंच गए। यहां भी लोगों ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया। इधर, पुलिस ने तनाव के माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया है। जगह -जगह पुलिस बल मुस्तैद नजर आया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में झूमकर बरसे मेघ, कोटा- MP के बीच स्टेट हाई-वे बंद, कोटा बैराज के खुले दो गेट

यह भी पढ़ें : Pakistani in Barmer: भारत में घुसा संदिग्ध पाकिस्तानी, बीएसएफ ने बाड़मेर से किया गिरफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो