राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: स्कूल जाते वक्त छेड़छाड़...फिर कुंड में मिली लाश ! टोंक में 20 घंटे हंगामा, क्या है मामला? 

टोंक के लांबाहरिसिंह में छात्रा की लाश मिली है। आरोप है छात्रा ने स्कूल जाते वक्त छेड़छाड़ से परेशान होकर जान दे दी।
05:39 PM Feb 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Tonk Crime News: टोंक में स्कूली छात्रा की लाश मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने बेटी की मौत को हत्या बताते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की (Tonk Crime News) और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। करीब 20 घंटे तक हंगामा चलता रहा, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। तब परिजनों ने छात्रा का शव लेकर अंतिम संस्कार किया।

छात्रा की मौत पर 20 घंटे तक हंगामा

टोंक के लांबाहरिसिंह कस्बे में हरिसागर कुंड में स्कूली छात्रा की लाश मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने कुंड में लाश देखकर परिजनों को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया गया। मगर इस बीच परिजनों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने कहा कि बेटी ने खुदकुशी नहीं की उसकी हत्या की गई है। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता तब तक शव नहीं लेंगे।

छेड़छाड़ से आहत होकर दी जान !

स्कूली छात्रा की मौत के मामले में परिजनों का आरोप है कि लड़की रोजाना स्कूल जाती थी, रास्ते में एक आरोपी उसे मानसिक प्रताड़ित करता था। इससे तंग आकर ही बेटी ने ऐसा कदम उठाया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने लड़की की हत्या की है या फिर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। ऐसे में जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, शव नहीं लिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की।

गिरफ्तारी के आश्वासन पर मामला शांत

लांबाहरिसिंह थाना प्रभारी राजकुमार बिरला का कहना है कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। परिजनों ने छात्रा को स्कूल जाते वक्त मानसिक प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उसकी हत्या करने या फिर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। परिजनों को मामले की जांच कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने शव की अंत्येष्टि कर दी है।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Tonk: पढ़ाई के लिए हॉस्टल भेजा बेटा...फिर मिली ऐसी खबर ! अब रसोईए की तलाश

यह भी पढ़ें: Banswara: बांसवाड़ा में जमीन घोटाला ! एक सफेद कागज से कैसे हड़प ली 30 करोड़ की सरकारी जमीन ?

Tags :
Rajasthan NewsTonk Crime NewsTonk newstonk policeटोंक क्राइम न्यूज़टोंक न्यूजराजस्थान न्यूज़लांबाहरिसिंह टोंक
Next Article