• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: खाप का तुगलकी फरमान...बच्चों के खेलने से कपड़े सिलवाने तक पर पाबंदी ! पीड़ित ने मांगा इंसाफ

टोंक में एक परिवार ने कलेक्टर से इंसाफ मांगा है। परिवार का आरोप है खाप पंचायत ने उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया है।
featured-img

Tonk Crime News: टोंक में खाप पंचायत के तुगलकी फरमान से एक परिवार मुश्किल में है। परिवार का कहना है कि उसे पानी भरने से लेकर कपड़े सिलवाने तक में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। (Tonk Crime News) अब छह महीने परेशान होने के बाद पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से की शिकायत

पीड़ित परिवार की ओर से कलेक्टर को दी गई शिकायत में बताया गया कि वह कुछ दिन पहले एक परिचित की बेटी के शादी समारोह में गया था। इसके बाद समाज के लोगों ने उसे कहा कि समाज से बहिष्कृत होने पर भी शादी में शामिल क्यों हुए? इसके बाद समाज के इन लोगों ने 5100 रुपए जुर्माना भी वसूला। मगर इसके बावजूद उसके परिवार को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है।

बच्चों के खेलने से कपड़े सिलवाने तक पर पाबंदी

पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटनाक्रम के बाद माफीनामा भी लिख कर दे दिया गया। इसके बावजूद समाज के कुछ लोगों की वजह से उनके परिवार पर समाज में उठने-बैठने,  खाने-पीने पर पाबंदी लगा दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके बच्चों के खेलने से लेकर कपडे सिलवाने तक पर पाबंदी लगी हुई है। जिसकी वजह से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब कलेक्टर से कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।

मंदिर में टीन शेड लगाने पर हुआ विवाद!

पीड़ित परिवार के सामाजिक बहिष्कार का यह मामला मंदिर में टीनशेड लगाने से शुरु हुआ था। पीड़ित परिवार के लोग सोलंगपुरा में देवी मां के पास बने मंदिर की पूजा करते हैं। यहां परिवार की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए टीनशेड लगाया जा रहा था। इसी बात पर उनकी समाज के कुछ लोगों से अनबन हुई। इसके बाद परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। इसकी पुलिस को भी शिकायत की गई, मगर तब पंचों ने माफीनामा लिख मामला खत्म कर दिया था।

यह भी पढ़ें: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट से याद आया IOC ब्लास्ट ! जब 10 दिन धधकती रही आग..15 साल पुराना वो खौफनाक मंजर

यह भी पढ़ें: "CNG गाड़ियों के खतरे"! जयपुर-अजमेर हादसा बताता है, सुरक्षा नजरअंदाज करना हो सकता है महंगा!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो