• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

टोंक में सरेआम मर्डर...पंजाब से आए दोस्त कार में बैठते ही करने लगे फायरिंग, एक की मौत, दो दोस्त बाल बाल बचे

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद पंजाब से आए तीन युवकों ने टोंक के देवली में तीन दोस्तों को गोली मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई।
featured-img

Tonk Crime News: राजस्थान के टोंक में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। टोंक के तीन दोस्तों की सोशल मीडिया पर पंजाब के तीन युवकों से दोस्ती हुई। (Tonk Crime News) इसके बाद तीनों दोस्त पंजाब से टोंक आए, तो स्थानीय युवक उन्हें कार में बिठाकर घुमाने के लिए ले जाने लगे। इसी बीच पंजाब से आए युवकों ने फायरिंग कर दी। जिसमें टोंक के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो बाल-बाल बचे।

पंजाब से आए दोस्तों ने की फायरिंग, एक की मौत

यह सनसनीखेज वारदात कल गुरुवार देर शाम टोंक के देवली शहर की है। देवली थानाधिकारी राजकुमार नायक के मुताबिक उन्हें फायरिंग की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचे तो संतोष और बीरू घायल मिले। दोनों ने बताया कि उनके तीसरे दोस्त पर भी फायरिंग की गई। इसके बाद बदमाश उसे साथ लेकर कार से फरार हो गए हैं। दोस्तों की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। तो आरोपी मेहंदवास थाना इलाके में कार को छोड़कर भाग गए। कार में कमल की लाश मिली।

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

बदमाशों की गोली से घायल संतोष ने बताया कि उसकी पंजाब के कुछ लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। सोशल मीडिया पर ही तीनों ने देवली आने और वहां कमरा दिलाने को कहा। इसके बाद पंजाब से तीनों युवक गुरुवार देर शाम 7 बजे बाद देवली बस स्टैंड पहुंचे। तीनों ने कहा कि उनके पास कार नहीं है, इस पर संतोष, कमल, और बीरू अपनी कार से उनको लेने बस स्टैंड पहुंचे।  तीनों युवकों को अपनी कार में बैठाकर जयपुर रोड स्थित सिद्धार्थ होटल के पास पहुंचे, तभी अचानक उन युवकों ने फायरिंग कर दी।

दो दोस्तों को लगी गोली, एक बाल बाल बचा

पीड़ितों के मुताबिक पंजाब से आए तीन युवकों ने फायरिंग की तो एक गोली संतोष के कंधे को छूकर निकल गई। कमल गाड़ी चला रहा था, उसे सीने में गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने तीसरे दोस्त वीरु पर भी गोली चलाई। मगर वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद बदमाश कमल को कार में बंधक बनाकर अपने साथ ले गए, मगर रास्ते में मेहंदवास थाना इलाके टोंक-जयपुर हाई- वे पर पुलिस नाकाबंदी देख घबरा गए और कमल की लाश को कार में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस अब फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्टल भी मिली है।

यह भी पढ़ें:जयपुर में भयावह अग्निकांड! LPG टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले...फोटो में देखिए हादसे का खौफनाक मंजर!

यह भी पढ़ें:जयपुर टैंकर ब्लास्ट: 3 घंटे में बुझी आग, ट्रक से निकली 2 लाश...CM ने जाना घायलों का हाल, हाई-वे अब भी बंद

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो