• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: जेल में बंद हत्या के आरोपी की खातिरदारी...दो पुलिसकर्मियों को कैसे पड़ी भारी ?

टोंक में जेल में बंद कैदी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दो पुलिस चालानी गार्ड को सस्पेंड किया है।
featured-img

Tonk Crime News: राजस्थान के टोंक में जेल में बंद हत्या के आरोपी की खातिरदारी का मामला आया है। इस बात का खुलासा एक वीडियो से हुआ, (Tonk Crime News) जिसमें हत्या का आरोपी सिगरेट का धुंआ उड़ाता नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सवाल उठा कि आखिर जेल में बंद कैदी तक सिगरेट कैसे पहुंची ? किसके इशारे पर उसे स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया?

हत्या के आरोपी की किसने की खातिरदारी?

टोंक में सोशल मीडिया पर एक वीडियो रील वायरल हो रही है। सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जेल में बंद एक आरोपी का बताया जा रहा है। जो हत्या के मामले में दो साल से जिला कारागृह में सजा काट रहा है। मगर वीडियो में वह सिगरेट पीकर धुंआ उड़ाता दिख रहा है। फिल्मी स्टाइल में गाडी चलाते हुए जेल पहुंचता भी नजर आया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सवाल उठा कि आखिर जेल में सलाखों के पीछे आरोपी को स्पेशल ट्रीटमेंट कैसे दिया जा सकता है।

'जेल नहीं, अस्पताल के बंदी वार्ड का है वीडियो'

जेल में सजा काट रहे कैदी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। हालांकि जेल प्रशासन ने साफ किया कि यह वीडियो जिला कारागृह का नही हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि यह वीडियो पेशी के दौरान जेल से बाहर लेकर जाने का है। जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज का कहना है यह जिन सलाखों के पीछे सिगरेट पीता दिख रहा है, वह सआदत अस्पताल के बंदी वार्ड की है।

2 पुलिस चालानी गार्ड किए सस्पेंड

सलाखों के पीछे ऐश और आराम का यह वीडियो शादाब देशवाली नाम के सोशल मीड़िया अकाउंट से पोस्ट हुआ है।जिसमें आरोपी के साथ एक और युवक भी दिख रहा है। बताया जा रहा है इसी युवक ने वीडियो शूट किया। जेल प्रशासन की ओर से सफाई दिए जाने के बाद अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने एक्शन लिया है। उन्होंने कैदी को पेशी और उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए दो चालानी पुलिस गार्ड्स को सस्पेंड कर दिया है। एसपी का कहना है कि मामले में लापरवाही की जांच चल रही है।

11 दिन पहले धमकाने की मिली शिकायत

जेल में बंद कैदी शादाब का वीडियो वायरल होने के बाद पता चला है कि शादाब पर 11 दिन पहले एक व्यक्ति को धमकाने की शिकायत भी पुलिस को दी गई थी। जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी पुलिस कस्टडी में उसके पास आया और केस वापस ना लेने पर धमकी दी।

यह भी पढ़ें: खेल किट गड़बड़झाला! बहरोड़ के पूर्व विधायक सहित 8 अधिकारियों के खिलाफ ACB में मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: Bundi:"आरोपी की रिहाई के बाद क्या हुआ "? पुलिस ने फिर से भेजा जेल, जानिए वजह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो