• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: DGP की नेम प्लेट लगी गाड़ी ने रुकवाए बजरी से भरे ट्रैक्टर...फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

टोंक पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है, जो गाड़ी पर DGP की नेम प्लेट और मल्टीकलर लाइट लगाकर अवैध वसूली कर रहा था।
featured-img

Tonk Fake Officer Arrest: राजस्थान की टोंक पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो DGP बनकर बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों से वसूली कर रहा था। (Tonk Fake Officer Arrest) आरोपी ने अपनी गाड़ी पर मल्टी कलर लाइट लगा रखी थी, वहीं DGP के नाम की प्लेट भी गाड़ी पर लगी हुई थी, मगर उसकी हरकतों से ट्रक चालकों को शक हो गया और फिर उसकी सारी प्लानिंग फेल हो गई।

अवैध वसूली करते पकड़ा गया ठग

टोंक के निवाई बरोनी थाना इलाके में जामडोली के पास पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लोकेश पुत्र गिर्राज मीणा निवासी जामडोली है। उसने पूछताछ में बताया कि वह बजरी के वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था। बरोनी थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ग्रामीणों पर धौंस जमा रहा था। उसने टोल बचाने के लिए गाड़ी पर लाल बत्ती लगा रखी है। लाल बत्ती लगी हुई गाड़ी को जब्त कर लिया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी व अवैध वसूली करने का मामला दर्ज किया है

DGP बनकर जमा रहा था रौब

डीएसपी मृत्यंजय मिश्रा का कहना है कि पुलिस आरोपी की हिस्ट्री खंगाल रही है। वह जयपुर में टैक्सी चलाता है। उसके पास 3-4 वाहन और हैं। उसने गाड़ी पर मल्टीकलर लाइट के साथ पुलिस महानिदेशक राजस्थान की नेम प्लेट भी लगा रखी थी और थाना क्षेत्र के गांव नोहटा की तरफ घूम रहा था, यहां आरोपी बजरी के वाहनों से अवैध वसूली करने में जुटा था। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

ट्रक चालकों को हुआ आरोपी पर शक

पुलिस के मुताबिक बरौनी थाना पुलिस को ट्रैक्टर चालकों ने ही आरोपी के बारे में सूचना दी थी। वाहन चालकों ने बताया कि स्कॉर्पियो गाडी पर DGP की नेम प्लेट लगी है और आरोपी अवैध वसूली कर रहा हा है। इसके बाद नोहटा काँटोली गाँव के ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा। इस दौरान आरोपी पुलिस का अधिकारी बनकर बजरी वाहनों का पीछा करके चालकों को रुकवाता और वसूली करता दिखा। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी की सारी सच्चाई सामने आ गई।

यह भी पढ़ें: Kota: कोटा में 24 घंटे में 2 कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड...दोनों JEE स्टूडेंट !

यह भी पढ़ें: सीकर में थार ने छात्र को कुचला! भागते वक्त बिजली खंभा तोड़ा... CCTV में पूरा हादसा कैद

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो