• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कलेक्टर की फर्जी आईडी बनाकर भाजपा जिला मंत्री से 1 लाख की डिमांड, जानिए क्या है पूरा मामला!

Udaipur Crime News: सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट से जुड़ी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, जहां ठग किसी भी व्यक्ति की तस्वीर लेकर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से रुपये की मांग करते हैं। हाल ही में...
featured-img

Udaipur Crime News: सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट से जुड़ी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, जहां ठग किसी भी व्यक्ति की तस्वीर लेकर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से रुपये की मांग करते हैं। हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला उदयपुर से सामने आया है, जहां जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नाम से एक फर्जी आईडी बनाई गई।(Udaipur Crime News)ठग ने भाजपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ से भी रुपये की मांग कर डाली। हालांकि, समय रहते इस फर्जी आईडी का खुलासा हो गया, और किसी के साथ ठगी का मामला सामने नहीं आया। यह घटना सोशल मीडिया पर बढ़ती धोखाधड़ी की ओर इशारा करती है, और लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता को सामने लाती है।

फर्जी कलेक्टर ID से भाजपा मंत्री को मिली धमकी

भा‌जपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि उनके मोबाइल पर कलेक्टर के फोटो वाली एक फर्जी आईडी से मैसेज आया। शुरुआत में इस मैसेज ने हाल-चाल पूछा और फिर उनका मोबाइल नंबर मांगा। इसके बाद एक और मैसेज आया जिसमें खुद को कलेक्टर बताते हुए एक सीआरपीएफ अधिकारी के ट्रांसफर के बारे में बताया गया और घर में पड़े फर्नीचर को बेचने की बात की गई।

फर्नीचर की बिक्री के बहाने 1 लाख 11 हजार की डिमांड

इसके बाद व्हाट्सएप पर एक नंबर से फर्नीचर के फोटो और जानकारी भेजी गई, जिसमें सीआरपीएफ अधिकारी की प्रोफाइल पिक्चर लगी थी। फर्जी कलेक्टर ने 1 लाख 11 हजार रुपए की डिमांड की। भाजपा मंत्री ने जब इस बारे में कलेक्टर अरविंद पोसवाल से संपर्क किया, तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा कि ऐसी कोई प्रोफाइल नहीं है और लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी।

 सोशल मीडिया पर सावधानी रखें

साइबर एक्सपर्ट दीपक  आमेटा ने बताया कि सोशल मीडिया से किसी व्यक्ति की फोटो लेकर फर्जी आईडी बनाने के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए अपनी प्रोफाइल और फोटो को हमेशा लॉक रखें, ताकि कोई व्यक्ति उसे डाउनलोड या स्क्रीनशॉट न ले सके। इसके अलावा, अनजान लोगों से कभी भी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें: Jhalawar: जानलेवा लापरवाही ! खेत में खेल रहे बच्चों पर गिरी हाइटेंशन बिजली लाइन...दो बच्चों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: नए जिले खत्म करने से आक्रोश...शाहपुरा में बाजार बंद, सांचौर में पूर्व मंत्री बोले- सलूम्बर जिला तो सांचौर क्यों नहीं ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो