• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

महिला ने आग में खुद को झोंका, सड़कों पर दौड़ते हुए मचाया हड़कंप, जानिए क्या था कारण!

उदयपुर की लेकसिटी में एक दिल दहला देने वाला नजारा सामने आया, जब एक महिला आग की लपटों में घिरी हुई सड़कों पर दौड़ रही थी
featured-img

Udaipur Crime News: उदयपुर की लेकसिटी में एक दिल दहला देने वाला नजारा सामने आया, जब एक महिला आग की लपटों में घिरी हुई सड़कों पर दौड़ रही थी। यह खौफनाक दृश्य देख लोग हैरान रह गए और किसी को समझ नहीं आया कि यह क्या हो रहा है। कुछ ही समय में, वहां मौजूद लोगों ने महिला पर पानी डालकर आग को बुझाया, लेकिन महिला का शरीर 80 प्रतिशत जल चुका था। (Udaipur Crime News)महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। जानिए, क्या था इस खौफनाक घटना के पीछे का सच?

महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई

शनिवार शाम उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार, एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग की लपटों में घिरी महिला दर्द से चीखते-चिल्लाते हुए सड़क पर दौड़ने लगी, जिसे देखकर वहां हड़कंप मच गया। घटना को देख रहे लोग तुरंत हरकत में आए और महिला पर पानी डालकर आग बुझाई।

महिला को अस्पताल पहुंचाने की तत्काल कोशिश

महिला को बुरी तरह से जलने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे ऑटो में डालकर अस्पताल भेजा। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली, हालांकि किसी ने भी महिला की पहचान नहीं की। महिला की शिनाख्त बाद में भावना यादव के रूप में हुई, जो पानी की बोतल में पेट्रोल लेकर आई थी और फिर चौराहे पर खुद पर पेट्रोल उंडेल कर आग लगा ली।

हालांकि महिला का बयान नहीं हो सका है क्योंकि वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी, लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस को यह जानने की कोशिश है कि महिला ने खुद को आग क्यों लगाई, और इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ट्रांसफर विवाद में मंत्री के OSD और BJP कार्यकर्ता के बीच घमासान, क्या है असली वजह?

यह भी पढ़ें: Tonk: मंत्री जी, लड़कों की शादी नहीं हो रही...! मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंची फरियाद, क्या मिला जवाब ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो