• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

हिरण की मौत पर सूरतगढ़ में बवाल ! क्यों आमने-सामने हुए ग्रामीण और वनकर्मी ?

Suratgarh Deer Death Case: श्रीगंगानगर। जिले के सूरतगढ़ में काले हिरण की मौत के बाद उपजा बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में ग्रामीणों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। लोग मृत हिरण के शव को डीप-फ्रिज में...
featured-img

Suratgarh Deer Death Case: श्रीगंगानगर। जिले के सूरतगढ़ में काले हिरण की मौत के बाद उपजा बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में ग्रामीणों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। लोग मृत हिरण के शव को डीप-फ्रिज में रखकर हाई-वे पर पहुंच गए। कार्रवाई नहीं होने पर नेशनल हाई-वे 62 जाम कर दिया। इसके बाद कलेक्टर ने लोगों को रेंजर को सस्पेंड करने का आश्वासन दे दिया।  मगर अब इस मामले में वन विभाग और ग्रामीण आमने-सामने होते दिख रहे हैं।

रविवार को घायल मिले हिरण की हुई मौत

सूरतगढ़ के गांव 64 LNP में रविवार को एक हिरण घायल हालत में झाड़ियों में पड़ा मिला था। लोगों को उसकी गर्दन पर गोली का निशान नजर आया। इसके बाद ग्रामीण उसे इलाज के लिए रिडमलसर वन्यजीव रक्षा चौकी लेकर पहुंचे। मगर हिरण की रास्ते में ही मौत हो गई।

हिरण की मौत से गुस्साए लोगों ने जाम किया हाई-वे

शिकार की आशंका और हिरण की मौत से लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने DFO और रेंजर पर कार्रवाई की मांग करते हुए हिरण के शव को डीप फ्रिज में रखकर धरना शुरू कर दिया।

बीते तीन दिन में प्रशासन के साथ ग्रामीणों की कई दौर की वार्ता हो चुकी है, मगर सभी वार्ता बेनतीजा रही। जिसके बाद ग्रामीण हाई-वे पहुंच गए और नेशनल हाई-वे 62 जाम कर दिया।

रेंजर निलंबित, ग्रामीण बोले- DFO पर भी कार्रवाई हो

नेशनल हाई-वे जाम होने की सूचना पर कलेक्टर ने रेंजर के निलंबन की बात कहकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। मगर अब इस मामले में वन विभाग और ग्रामीण आमने-सामने होते दिख रहे हैं।(Suratgarh Deer Death Case)

ग्रामीण जहां रेंजर के साथ DFO के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तो वन विभाग के कर्मचारी बिना जांच रेंजर के निलंबन पर आपत्ति जता रहे हैं। वनकर्मियों ने आज संभागीय मुख्य वन रक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।

वनकर्मी बोले- दवाब में गलत कार्रवाई की तो बंद करेंगे काम

वनकर्मियों का कहना है कि कुछ लोग वन्यजीव प्रेमी बनकर चिंकारा के शव को लेकर घूम रहे हैं, यह राजकार्य में बाधा की श्रेणी में आता है।  अगर किसी के दवाब में निर्दोष DFO- रेंजर पर कार्रवाई की गई तो वनकर्मी सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर काम बंद कर देंगे।(Suratgarh Deer Death Case)

यह भी पढ़ें :  लोकसभा चुनाव में हाथी गिराया, पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस का प्रमुख बनाएंगे- अर्जुन सिंह बामनिया

यह भी पढ़ें : क्या जहरीले ड्रग्स से हुई मौत ? टोंक में युवक की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल, दूनी थाने पर प्रदर्शन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो