• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pali: 2 दिन बंधक बनाकर किया गैंगरेप...फिर नाले के पास छोड़कर भागे बदमाश...अब पीड़िता ने तोड़ा दम

Pali Gangrape Victim Death: (जय थवानी) जिले में गैंगरेप पीड़िता की मौत का मामला सामने आया है। 2 अगस्त को कुछ बदमाश महिला का अपहरण कर ले गए थे। आरोप है कि बदमाशों ने दो दिन तक महिला को बंधक...
featured-img

Pali Gangrape Victim Death: (जय थवानी) जिले में गैंगरेप पीड़िता की मौत का मामला सामने आया है। 2 अगस्त को कुछ बदमाश महिला का अपहरण कर ले गए थे। आरोप है कि बदमाशों ने दो दिन तक महिला को बंधक बनाए रखा और उसके साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद बदमाश उसे रास्ते पर छोड़ गए। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

2 दिन बंधक बना गैंगरेप का आरोप

पाली शहर में गैंगरेप का शिकार हुई महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि महिला 2 अगस्त को घर से किराने का सामान लेने पास की दुकान पर गई थी। रास्ते में दो बदमाशों ने महिला के मुंह पर कपड़ा लगाकर उसका अपहरण कर लिया। परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने महिला को दो दिन तक बंधक बनाए रखा, इस दौरान आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया।

महिला को नाले के पास छोड़कर भागे बदमाश

परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर मारपीट भी की। 2 दिन बाद 4 अगस्त को बदमाश पीड़ित महिला को नाले के पास छोड़कर फरार हो गए। परिजनों को जब महिला के बारे में पता चला तो वे वहां पहुंचे। मगर महिला की हालत ठीक नहीं थी। उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। इसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।(Pali Gangrape Victim Death)

बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस

गैंगरेप के मामले में परिजनों की ओर से औद्योगिक पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया। हालांकि आरोपी कौन थे ? महिला को कहां ले गए थे? इस बात का खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल पुलिस CCTV कैमरों सहित अन्य माध्यमों से बदमाशों की तलाश कर रही है।

इलाज के दौरान पीड़िता की हुई मौत

गैंगरेप के आरोपियों की तलाश के बीच ही अस्पताल में इलाज के दौरान आज महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर  सिटी DSP रतन देवासी, औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Chandipura Virus Death: राजस्थान में चांदीपुरा वायरस का कहर! अब दूसरे मासूम की मौत...अलर्ट मोड पर प्रशासन

यह भी पढ़ें : Meena High Court History: दौसा में है आदिवासी समुदाय की अपनी हाई कोर्ट, एक लव स्टोरी के चलते रखी गई

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो