• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

टोंक में लोगों ने DSP पर क्यों उतारा थानेदार का गुस्सा ? कई घंटे चला हंगामा, क्या है मामला?

Tonk Crime News: टोंक। टोंक में DSP को ग्रामीणों की नाराजगी झेलनी पड़ी। ग्रामीणों ने DSP की गाड़ी पर पथराव कर दिया। कई घंटों तक हंगामा चलता रहा। यह पूरा मामला थानेदार की गाड़ी से युवक के दुर्घटनाग्रस्त होने का...
featured-img

Tonk Crime News: टोंक। टोंक में DSP को ग्रामीणों की नाराजगी झेलनी पड़ी। ग्रामीणों ने DSP की गाड़ी पर पथराव कर दिया। कई घंटों तक हंगामा चलता रहा। यह पूरा मामला थानेदार की गाड़ी से युवक के दुर्घटनाग्रस्त होने का है। जिसमें थानाधिकारी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

कार की टक्कर से घायल हुआ बाइक सवार

टोंक के नासिरदा थाना इलाके में 37 साल का रामप्रसाद पत्नी काली देवी के साथ शनिवार रात 10 बजे बाइक से महादेवपुर ढाणी जा रहा था। इस दौरान नव कालिका स्कूल के पास हिसामपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रामप्रसाद के पैर में फ्रैक्चर हो गया।

थानेदार पर रॉन्ग साइड से टक्कर मारने का आरोप

पीड़ित के मुताबिक जिस कार ने बाइक को टक्कर मारी। उस कार को नासिरदा थाना प्रभारी अरविंद लक्षकार चला रहे थे। आरोप है कि कार ड्राइविंग करते समय थाना प्रभारी नशे में थे और रॉन्ग साइड से आकर बाइक को टक्कर मारी और भाग गए। सूचना पर युवक के घर वाले वहां पहुंचे और अस्पताल ले गए।(Tonk Crime News)

DSP की गाड़ी पर पथराव, लोगों ने किया रोड जाम

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार सुबह 11 बजे थाने के सामने नासिरदा-देवली मार्ग को जाम कर दिया। इसके बाद देवली DSP रामसिंह जाट मौके पर पहुंचे। तो लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया। DSP ने ग्रामीणों से बात कर जाम हटाने की कोशिश की। मगर ग्रामीण थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे।

नासिरदा थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ग्रामीणों के मुताबिक थाना प्रभारी ने नशे में कार चलाते हुए टक्कर मारी। फिलहाल इस मामले में नासिरदा थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।(Tonk Crime News)

यह भी पढ़ें : Bhilwara Robbery News: व्यापारी के मुनीम ने रच डाली लूट की झूठी कहानी, साथी समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें : Sirohi News: आबू रोड में नाकेबंदी के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब से भरी कन्टेनर, एक महीने में चौथा मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो