• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Akshay Tritiya and Parshuram Jayanti: अक्षय तृतीया, परशुराम जन्मोत्सव का क्या है विशेष महत्व, जानें ज्योतिषाचार्य से

 Akshay Tritiya and Parshuram Jayanti: वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि (Akshay Tritiya and Parshuram Jayanti) शुक्रवार को मिल रही है अतः अक्षय तृतीया का पुण्य पर्व आज शुक्रवार 10 मई को मनाया जाएगा। इस वर्ष शुक्रवार के दिन रोहिणी नक्षत्र...
featured-img
Akshay Tritiya and Parshuram Jayanti (Image Credit:Social Media)

 Akshay Tritiya and Parshuram Jayanti: वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि (Akshay Tritiya and Parshuram Jayanti) शुक्रवार को मिल रही है अतः अक्षय तृतीया का पुण्य पर्व आज शुक्रवार 10 मई को मनाया जाएगा।

इस वर्ष शुक्रवार के दिन रोहिणी नक्षत्र व सिद्धि योग मिल रहा है। इस दिन समुद्र स्नान व मध्याह्न काल में सत्तू, चीनी, जल, फल, मिष्ठान आदि सामग्रियों के दान का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है। मध्याह्न काल में चन्द्रमा वृष के रहेंगे साथ ही रोहिणी नक्षत्र व सिद्धि योग रहेगा।

                                                                                    ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय
क्या करें अक्षय तृतीया के दिन

लखनऊ स्थित महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष अक्षय तृतीया 10 मई शुक्रवार को है। ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय ने बताया कि इसी दिन आदि शक्ति जगदम्बा जब बाल्यावस्था में थीं, उस समय ऋषियों ने उन्हें अक्षय पात्र दिया और यह वर भी दिया की इसमें रखा हुआ अन्न हमेशा पूर्ण रहेगा। अतः जन साधारण को चाहिए की वो अक्षय तृतीता (Akshay Tritiya and Parshuram Jayanti) के दिन पीतल के पात्र में गाय के दूध से खीर बनाकर भगवती अन्नपूर्णा को भोग लगाकर सभी परिवारीजनों को वितरित करें।

पंडित राकेश पांडेय बताते हैं कि उसके पश्चात उस पात्र में चावल या गेहू (कनक) भरकर रख देवें। परिणामस्वरुप एक वर्ष तक घर में भोजन की कमी नहीं होगी व सबका आपसी सामंजस्य बना रहेगा।

परशुराम जयंती भी 10 मई को

पंडित राकेश पांडेय बताते हैं कि वैशाख शुक्ल तृतीया को ही भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव (Akshay Tritiya and Parshuram Jayanti) भी विधि विधान से मनाया जाता है। इस तिथि में दिया हुआ दान अक्षय फलदायी होता है। संपत्ति या किसी भी प्रकार का क्रय करना शुभ फलकारी होता है। उपरोक्त तिथि में किसी भी शुभ कार्य को आरम्भ करने से अभीष्ट की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी ना करें ये काम , वरना हो जाएगी बड़ी परेशानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो