• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dausa news : अग्नितप- आग उगलते सूरज के सामने अग्नि के बीच बैठकर संत का कठोर तप

Dausa news : दौसा। भारतीय संस्कृति में आज भी कठोर तप करने वाले तपस्वी मौजूद हैं। इसका उदाहरण राजस्थान के दौसा जिले के हींगवा गांव में देखा जा सकता है। राजस्थान में इन दिनों सूरज आग उगल रहा है, तापमान...
featured-img

Dausa news : दौसा। भारतीय संस्कृति में आज भी कठोर तप करने वाले तपस्वी मौजूद हैं। इसका उदाहरण राजस्थान के दौसा जिले के हींगवा गांव में देखा जा सकता है। राजस्थान में इन दिनों सूरज आग उगल रहा है, तापमान 46 डिग्री को भी पार कर गया है। ऐसी जानलेवा गर्मी में यहां एक तपस्वी अग्नि के बीच बैठकर तप कर रहे हैं।

ऊपर सूरज की तपिश, चारों तरफ अग्नि

दौसा के हींगवा गांव में संत विजय नाथ महाराज अग्नितप कर रहे हैं। संत विजय नाथ जानलेवा गर्मी के बीच रोजाना गाय के गोबर से बने कंडों को जलाकर एक गोल घेरा बना लेते हैं और फिर चार घंटे तक उसके बीच बैठकर तप करते हैं। उनका यह अग्नितप सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चलता है, जिस समय सबसे तेज धूप रहती है।

41 दिन चलेगा कठोर तप

संत विजयनाथ का कहना है उनका यह तप 41 दिन चलेगा। संत जनकल्याण की कामना लेकर यह कठिन तप कर रहे हैं। खास बात ये है कि इन दिनों राजस्थान भीषण गर्मी से तप रहा है। मौसम वैज्ञानिक और डॉक्टर लोगों को तेज धूप में जाने से भी बचने की सलाह दे रहे हैं, ऐसे कठिन हालातों में संत का अग्नितप लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया परपल अलर्ट

जनकल्याण की कामना के लिए तप

संत विजयनाथ की यह तपस्या नाथ संप्रदाय की आसन गद्दी हींगवा में चल रही है। संत का कहना है कि वो यह कठिन तप विश्व की सुख-समृद्धि और जनकल्याण के लिए कर रहे हैं। तपस्वी की कठिन तपस्या की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली।

यह भी पढ़ें : Nautapa 2024: शनि की वक्री चाल से नौतपा का तपना तय ! आखिरी दो दिन तूफान-बारिश की संभावना, जानें क्या हैं नौतपा

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी का प्रकोप, मौसम विभाग ने हीटवेव चलने की जारी की चेतावनी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो