Rahu Gochar 2024: साल 2025 तक इन 3 राशियों पर राहु का बना रहेगा आशीर्वाद
Rahu Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में राहु को सभी नवग्रहों में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह (Rahu Gochar 2024) माना गया है। इस ग्रह को छाया ग्रह के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि राहु जिस भी जातक की कुंडली में विराजमान रहते है। उसके जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे जाते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु ग्रह एक राशि में करीब 18 महीने तक विराजमान रहते है और इस वजह से उन्हें फिर से उस राशि में आने में कई सालों का लंबा सफर तय करना पड़ता है।
फिलहाल राहु ग्रह मीन राशि में हैं। उन्होंने 30 अक्तूबर 2023 को मेष राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर किया था और अब राहु 18 मई 2025 तक मीन राशि में रहेंगे और इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं राहु के मीन राशि में रहने से कुछ राशियों लाभ मिलेगा। तो आइए जानते है कौनसी है वो राशियां:-
वृषभ राशि
राहु वृषभ राशि के जातकों की कुंडली के 11वें भाव में विराजमान है। ऐसी स्थिति में वृषभ राशि के जातकों को धन लाभ होगा। काफी समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा। खर्चों पर नियंत्रण बनाने की कोशिश करेंगे और आप अपनी इस कोशिश में सफल भी हो सकते हैं। अगर आप नया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। कार्य से संबंधी यात्राओं पर जाने की संभावना हैं। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए यह समय काफी शुभ रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। व्यापार में वृद्धि होगी और धन लाभ के योग बनेंगे। स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर हो सकती है। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते है। नौकरीपेशा लोगों के पदोन्नति के योग बनेंगे।
वृश्चिक राशि
राहु का मीन राशि में विराजमान होना वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। हर कार्य और हर क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी। आय के नए स्रोत खुलेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता और खुशहाली आएगी। नौकरी में प्रमोशन मिलने के साथ नई जिम्मेदारी मिलेगी। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। साथ ही अचानक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं।
यह भी पढ़े : Parenting Tips: बच्चे के गुस्सैल और जिद्दी व्यवहार को ऐसे करें मैनेज, अपनाएं ये टिप्स
यह भी पढ़े : SECR Railway Recruitment 2024: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में निकली भर्ती, 7 जून से पहले करें आवेदन
यह भी पढ़े गंगा सप्तमी से शुरू होंगे इन राशियों के लिए अच्छे दिन...
.