• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ram Mandir Anniversary: आज मनाई जा रही है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, सीएम योगी करेंगे पूजा

इस खास मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष पूजा अर्चना करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के अवसर पर भारत के कई बड़े संत भी मौजूद रहेंगे।
featured-img
Ram Mandir Anniversary

Ram Mandir Anniversary: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष आज पूरा हो गया है। इस उपलक्ष्य में तीन दिनों यानि 11 से 13 जनवरी तक राम मंदिर प्रांगण और अयोध्या में विशेष कार्यक्रम (Ram Mandir Anniversary) आयोजित किये जायेंगे।

इस खास मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) विशेष पूजा अर्चना करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ (Ram Mandir Anniversary) के अवसर पर भारत के कई बड़े संत भी मौजूद रहेंगे। इस समारोह का शुभरांभ रामलला के अभिषेक से होगा। दोपहर 12:20 बजे के करीब रामलला की महाआरती होगी। आज के दिन रामलला के दर्शनार्थियों के लिए महाप्रसादम् की व्यवस्था भी की गई है।

प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के कार्यक्रम की सूची

यज्ञ मण्डप

शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र (सुबह 8-11 बजे और दोपहर 2-5 बजे)
6 लाख श्रीराम मंत्र जाप
राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा का पाठ

मंदिर भूतल पर कार्यक्रम
राग सेवा (3-5 बजे)
बधाई गान (6-9 बजे)

यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर
संगीतमय मानस पाठ

Ram Mandir Anniversary: आज मनाई जा रही है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, सीएम योगी करेंगे पूजाअंगद टीला
राम कथा (2-3:30 बजे)
मानस प्रवचन (3:30-5 बजे)
सांस्कृतिक कार्यक्रम (5:30-7:30 बजे)
भगवान का प्रसाद वितरण (प्रातःकाल से)

नोट- अंगद टीला के आयोजन में सभी राम भक्त शामिल हो सकेंगे।

Ram Mandir Anniversary: आज मनाई जा रही है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, सीएम योगी करेंगे पूजा11 दिन पहले क्यों मनाई जा रही है प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ?

अयोध्या के राम मंदिर (Ram Temple in Ayodhya) में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir consecration) 22 जनवरी, 2024 को हुई थी। तो फिर कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ 11 दिन पहले 11 जनवरी को ही क्यों मनाई जा रही है? दरअसल, हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुरूप होने के कारण राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ 22 जनवरी के जगह 11 जनवरी, 2025 को मनाई जा रही है। यह निर्णय हिन्दू धर्म के चंद्र केलिन्डर के आधार पर लिया गया है।

हिन्दू पंचांग के अनुसार, बीते वर्ष 22 जनवरी को पौष, शुक्ल पक्ष, द्वादशी की तिथि थी। वहीं इस साल 2025 में ये तिथि 11 जनवरी को ही पड़ रही है। ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा का का उत्सव 22 जनवरी को ना मना कर 11 जनवरी को ही मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Magh Month 2025: इस दिन से शुरू होगा पवित्र माघ महीना, देखें व्रत-त्योहारों की लिस्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो