• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Shani Vakri 2024: 30 जून को शनि की उल्टी चाल इन राशियों को कर देगी मालामाल

Shani Vakri 2024: शनि देव को सभी नवग्रहों में धीमी गति से चलने वाले ग्रह (Shani Vakri 2024) के रूप में देखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में परिर्वतन करने में...
featured-img

Shani Vakri 2024: शनि देव को सभी नवग्रहों में धीमी गति से चलने वाले ग्रह (Shani Vakri 2024) के रूप में देखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में परिर्वतन करने में ढाई साल और उसी फिर से राशि में प्रवेश करने में करीब 30 सालों का लंबा समय लग जाता है। फिलहाल शनि देव कुंभ राशि में विराजमान है और साल 2025 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। लेकिन समय-समय पर एक ही राशि में रहने के दौरान अपनी स्थिति में परिर्वतन करते रहेंगे। बता दें कि सभी ग्रहों में से सिर्फ शनि ग्रह के पास ही साढ़ेसाती का हक मिला हुआ है और इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर दिखाई देता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगले माह 30 जून को शनि सुबह 12 बजकर 25 मिनट पर वक्री यानी उल्टी चाल चलने वाले है। इस अवस्था में शनि 15 नवंबर 2024 तक रहेंगे और उसके बाद वह मार्गी यानी सीधी चाल चलेंगे। शनि का व्रकी होना कुछ राशियों के लिए परेशानी का सबब तो वहीं कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होने वाला है। तो आइए जानते है शनि के वक्री से किन राशियों को मिलेगा लाभ :—

मेष राशि

ज्योतिषीय गणना के अनुसार 30 जून को मेष राशि के 11वें भाव में वक्री होंगे। जिसका मेष राशि के जातकों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। इस साल मेष राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ ही नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। धन लाभ के योग है। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। जिसकी वजह से तनाव में रहेंगे। किसी भी नए कार्य की शुरूआत धैर्य के साथ करें। अगर आप काफी समय से किसी नए कार्य में निवेश करना चाहते है। तो यह समय शुभ रहेगा।

मकर राशि

ज्योतिषीय गणना के अनुसार शनि मकर राशि के दूसरे भाव में वक्री होंगे। शनि के वक्री से मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। कारोबार में मुनाफा होगा। नए कार्य की शुरूआत कर सकते है। नौकरी के ​नए अवसर मिल सकते है। घर,वाहन या फिर प्रॉपर्टी खरीदने की इच्छा पूरी होगी। कार्यक्षेत्र में तनाव का माहौल खत्म होगा और सहयोगियों का साथ मिलेगा। परिवार के साथ विदेश यात्रा का प्लान बन सकता है।

कुंभ राशि

शनि कुंभ राशि के पहले भाव में वक्री होने जा रहे है। ऐसे में इस राशि के जातकों को सुख समृद्धि प्राप्त होगी। धार्मिक कार्यो के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा। काम के सिलसिले में बाहरी यात्रा करनी पड़ सकती है। परिवार में मनमुटाव खत्म होगा साथ ही जीवन में आ रहे उतार चढ़ाव से छुटकारा मिलेगा। व्यापार में आर्थिक​ लाभ मिलेगा। जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

यह भी पढ़े:  Nautapa 2024: शनि की वक्री चाल से नौतपा का तपना तय ! आखिरी दो दिन तूफान-बारिश की संभावना, जानें क्या हैं नौतपा

यह भी पढ़े: Parenting Tips: 10 साल के बच्चे को जरूर बताएं ये बातें, मिलेगी अच्छी परवरिश

यह भी पढ़े: J&K Bank Recruitment 2024: ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए बैंक में अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसी, 28 मई तक करें आवेदन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो