राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sun Nakshatra Transit : आज से 14 दिनों तक इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Sun Nakshatra Transit: ज्योतिषीय गणना के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य 25 मई यानी (Sun Nakshatra Transit) आज सुबह 03 बजकर 27 मिनट रोहिणी नक्षत्र में गोचर कर चुके है। इससे पहले सूर्य देव कृत्तिका नक्षत्र में विराजमान थे। रोहिणी...
05:24 PM May 25, 2024 IST | Juhi Jha
Sun Nakshatra Transit: ज्योतिषीय गणना के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य 25 मई यानी (Sun Nakshatra Transit) आज सुबह 03 बजकर 27 मिनट रोहिणी नक्षत्र में गोचर कर चुके है। इससे पहले सूर्य देव कृत्तिका नक्षत्र में विराजमान थे। रोहिणी...

Sun Nakshatra Transit: ज्योतिषीय गणना के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य 25 मई यानी (Sun Nakshatra Transit) आज सुबह 03 बजकर 27 मिनट रोहिणी नक्षत्र में गोचर कर चुके है। इससे पहले सूर्य देव कृत्तिका नक्षत्र में विराजमान थे। रोहिणी नक्षत्र में सूर्य 08 जून 2024, शनिवार को दिन में 01 बजकर 16 मिनट तक रहने वाले है। ज्योंतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कई मायनों में खास और शुभ रहने वाला है। इसका शुभ और अशुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ने वाला है। लेकिन सूर्य को रोहिणी नक्षत्र में गोचर कुछ राशियों की किस्मत चमकाने वाला है। तो आइए जानते है सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को मिलेगा लाभ

मेष राशि

सूर्य के नक्षत्र परिर्वतन से मेष राशि के जातकों की सोई हुई किस्मत जागने वाली है। सुख समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होगी। धन लाभ के साथ आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी। समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। कार्यक्षेत्र में आधिकारियों के साथ ही सहकर्मियों का भी साथ मिलेगा। बिजनेस के सिलसिले में विदेश यात्रा का योग बन सकता है। हर क्षेत्र व कार्य में भाग्य का साथ मिलेगा।

कर्क राशि

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से कर्क राशियों की किस्मत बदलने वाली है। हर कार्य में सफलता मिलेगी। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी के लिए नए अवसर मिलेंगे। विदेश में पढ़ाई करने जा रहे लोगों के लिए राहे पहले से आसान होगी। नई प्रॉपर्टी और वाहन में निवेश कर सकते है। परिवार का सहयोग मिलेगा और साथ ही धार्मिक कार्यो में मन लगेगा।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति और नई जिम्मेदारियां मिलेगी। अधिकारी और सह​कर्मी आपके व्यवहार से खुश रहेंगे। मनमुताबिक कार्य मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है। शैक्षणिक कार्यो में अच्छे परिणाम मिलेंगे। रूके हुए कार्य पूरे होंगे और समय के साथ आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें : Assistant Professor Bharti: असिस्टेंट प्रोफेसर के 4108 पदों पर भर्ती के लिए फिर से शुरू हुई प्रक्रिया, ये राज्य दे रहा है मौका

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: IMD ने राजस्थान के 12 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट, इन​ जिलों में 47 पार पहुंचा पारा

Tags :
Dharam karamDharam Karam NewsDharam Karam News in HindiDharam Karam Rajasthan Newsgrah Gochar 2024Grah Gochar updated newsMay Grah Gochar 2024rohini NakshatraSun Nakshatra TransitSurya devSurya dev Transitsurya grahTransitzodiac signs will shine for 14 days
Next Article