AFCAT Notification 2024: इंडियन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी, 30 मई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
AFCAT Notification 2024: भारतीय वायु सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए (AFCAT Notification 2024) एक अच्छी खबर है। हाल ही में इंडियन एयर फोर्स की ओर से AFCAT-2 2024 यानी इंडियन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार एफकैट 2 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2024 से शुरू की जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 निर्धारित की गई है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार AFCAT की ऑफिशयल वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा के द्वारा वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में कुल 304 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। AFCAT में चयनित उम्मीदवार जुलाई 2025 में शुरू होने वाले कोर्सेस में शामिल हो पाएंगे और साथ ही कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें वायुसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन भी प्रदान किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों से 10+2 में पास होना जरूरी है और साथ ही उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन/ बीई/ बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच के पदों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। तो वहीं ग्रांउड ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष सुनिश्चित की गई हैं। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 550 रूपए निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
एग्जाम पैटर्न
इंडियन एयर फोर्स की ओर से आयोजित इंडियन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट रिर्टन टेस्ट पर बेस्ड होगा। यह परीक्षा कुल 300 अंको की होगी। 2 घंटे की परीक्षा में उम्मीदवारों को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इस परीक्षा में वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश,जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग एवं मिलिट्री एप्टीट्यूड और न्यूमेरिकल एबिलिटी जैसे विषयों से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। जिसमें हर गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिया जाएगा। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार इंटरव्यू भी पास कर लेंगे उन्हें अपना मेडिकल एग्जामिनेशन देना होगा। यह तीनों चरण पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को अंतिम चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले AFCAT की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT पर जाकर AFCAT 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर लॉगइन करके फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दे और भविष्य में अपनी आवश्यकता के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़े: Budhwa Mangal 2024: बुढ़वा मंगल पर बनेगा शुभ योग, बजरंगबली इन राशियों बरसाएंगे अपना कृपा
.