Agriculture Department Bharti: कृषि विभाग में 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बपंर भर्ती, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
Agriculture Department Bharti: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे ग्रेजुएट पास लोगों के (Agriculture Department Bharti) लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी ने ग्रुप सी के 3446 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी के द्वारा कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 मई 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
पदों का विवरण
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी द्वारा ग्रुप सी के 3446 रिक्त पदों भर्ती की जाएगी। जिसमें इन पदों में महिला उम्मीदवारों के लिए 689 पद,अनारक्षित के लिए 1813 पद,अनुसूचित जाति के लिए 509 पद,अनुसूचित जनजाति के लिए 151 पद,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 629 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 344 पद आरक्षित किए गए है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को यूपी सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवारों के लिए UPSSSC PET 2023 परीक्षा में पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही कृषि या उससे सम्बन्धित विषयों में ग्रेजुएट जैसे बीएसससी (ऑनर्स) कृषि,बीएससी फारेस्ट्री/बीएससी (ऑनर्स) फारेस्ट्री,कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीएससी (गृह विज्ञान)/कम्युनिटी साइंस,बीएससी उद्यान/बीएससी (ऑनर्स) उद्यान और बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री होना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सलेक्शन UPSSSC PET 2023 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा। वहीं जिन उम्मीदवारों के PET 2023 में स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या इससे कम अंक होंगे उनका चयन नहीं किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in जाना होगा। नोटिफिकेशन देखने के लिए आप UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आवेदन करने के लिए ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करे और फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म को सबमिट कर दे। भविष्य में आपकी जरूरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख ले।
यहां देखे: ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
यह भी पढ़े: Parenting Tips: अपने बच्चे के रहना है करीब, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
यह भी पढ़े: Shani Vakri 2024: जून में शनि की उल्टी चाल इन राशियों पर पड़ेगी भारी, बरतनीं होगी कड़ी सावधानी
.