• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Assistant Professor Bharti: असिस्टेंट प्रोफेसर के 4108 पदों पर भर्ती के लिए फिर से शुरू हुई प्रक्रिया, ये राज्य दे रहा है मौका

Assistant Professor Bharti: बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक (Assistant Professor Bharti) अच्छी खबर है। बिहार के विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4108 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो...
featured-img

Assistant Professor Bharti: बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक (Assistant Professor Bharti) अच्छी खबर है। बिहार के विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4108 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी के द्वारा उम्मीद की जा रही है कि इन पदों पर भर्ती के बाद राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।

पटना हाईकोर्ट के असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली प्रक्रिया पर रोक हटाने के बाद बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख की घोषित की। 24 मई से शुरू हुई इंटरव्यू की प्रक्रिया दिसंबर 2024 तक चलेगी। जानकारी के अनुसार बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा 24 मई से दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का उद्देश्य रखा है। इसमें फेज वाइज इंटरव्यू लेकर शिक्षकों की विश्वविद्यालय में नियुक्ति होगी।

पदों का विवरण

इस प्रक्रिया के द्वारा कुल 4108 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें गणित विषय के लिए 261 पद, भौतिकी के लिए 300 पद, जन्तु विज्ञान के लिए 300, पर्यावरण विज्ञान के लिए 104 पद, वनस्पति विज्ञान के लिए 333 पद, रसायशास्त्र के लिए 332 पद, वाणिज्य के लिए 112 पद, अंग्रेजी के लिए 253 पद, अर्थशास्त्र के लिए 268 पद, इतिहास के लिए 316, राजनीतिक विज्ञान के लिए 280 पद, भूगोल के लिए 142 पद, दर्शनशास्त्र के लिए 153 पद, मनोविज्ञान के लिए 424 पद, संस्कृत के लिए 76 पद, नेपाली भाषा के लिए एक पद, शिक्षा शास्त्र के लिए 10 पद, समाजशास्त्र के लिए 108 पद, उर्दू के लिए 100 पद, मैथिली के लिए 43 पद, बांग्ला के लिए 28 पद, गृह विज्ञान के लिए 83 पद, संगीत के लिए 23 पद, बायोकेमेस्ट्री के लिए 05 पद और एआइएच एंड सी के लिए 55 पद शामिल हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर के 4018 पदों पर होंगे इंटरव्यू

बता दें कि साल 2020 में बिहार के 13 विश्वविद्यालय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की वैंकेसी निकाली गई थी। विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने द्वारा 52 विषयों में 4638 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। उस समय सिर्फ 531 शिक्षकों की ही भर्ती हुई थी। बाकी की बहाली की प्रक्रिया पर रोस्टर आरक्षण की वजह से हाईकोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई थी। इसमें से 27 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हो चुकी है।

इसके बाद अब एक बार फिर से इन पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की गई है। अब संशोधित रोस्टर में बैकलॉग की 755 और वर्तमान की 3353 भर्तीयों पर नियुक्ति की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bsusc.bihar.gov.in/ देख सकते है।

यह भी पढ़े:  Rajasthan Weather Update: IMD ने राजस्थान के 12 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट, इन​ जिलों में 47 पार पहुंचा पारा

यह भी पढ़े: Death in Police Custody: गैंगरेप के आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो