BSF Recruitment 2024: 10वीं-12वीं पास लोगों के लिए BSF में निकली 162 पदों पर भर्ती, मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी
BSF Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करने का सपना देख युवाओं के लिए एक (BSF Recruitment 2024) काम की खबर है। हाल ही में बीएसएफ वाटर बैंक ने ग्रुप बी और सी के अंतर्गत सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 जून से शुरू की जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। इस वैकेंसी के माध्यम से BSF में कुल 162 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक व योग्य दसवीं और 12वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
बीएसएफ द्वारा सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है। जिसमें एसआई (मास्टर) के लिए 12वीं पास और जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग से मास्टर सर्टिफिकेट, एसआई (इंजन ड्राइवर) के लिए 12वीं पास और जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा इंजन चालक प्रमाणपत्र, एचसी (मास्टर) के लिए 10वीं पास और सेरांग सर्टिफिकेट, एचसी (इंजन ड्राइवर) के लिए 10वीं पास और द्वितीय श्रेणी इंजन चालक प्रमाणपत्र, एचसी (कार्यशाला) के लिए 10वीं पास और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री व कॉन्स्टेबल (चालक दल) 10वीं पास, नाव चलाने और तैराकी में 1 वर्ष का अनुभव प्राप्त होना जरूरी है।
आयु सीमा
बीएसएफ द्वारा इन पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित है। जिसमें एसआई (मास्टर) और एसआई (इंजन ड्राइवर) के लिए न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। वहीं एचसी (मास्टर), एचसी (इंजन ड्राइवर), एचसी (कार्यशाला) और कॉन्स्टेबल (क्रू) के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। बता दें कि आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
बीएसएफ ने सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ग्रुप बी के लिए 200 रूपए और ग्रुप सी के लिए आवेदन करने के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्सेस सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है।
प्रतिमाह सैलरी
बीएसएफ ने सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों के आधार पर सैलरी दी जाएगी। जिसमें 35,400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 5 चरणों में किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएसटी, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर भर्ती से संबंधित Apply Here लिंक पर क्लिक करें और सबसे पहला अपना रजिस्ट्रेशन करें। फिर लाॅग इन करके फॉर्म में मांगी गई सारी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरे और आवेदन शुल्क व जरूरी दस्तावेजों को जमा कर फॉर्म को सबमिट कर दे। अंत में इसका एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।
यहां देखें: ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
यह भी पढ़े: National Heat Awareness Day 2024: झुलसाती गर्मी के बीच इस दिन को मनाने का है बहुत महत्व, आप भी जानें
यह भी पढ़े: Dheerendra Shashtri Controversy: बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार पर लगी रोक, आखिर कहां फंस रहा है मामला?
.