HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती, 12 जून तक कर सकते है आवेदन
HAL Recruitment 2024: केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली (HAL Recruitment 2024) नवरत्न कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी के माध्यम से कंपनी द्वारा ऑपरेटर, डिप्लोमा तकनीशियन और वेल्डर के 182 रिक्त पदों भर्ती की जाएगी। सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवा भी इस भर्ती में शामिल हो सकते है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
पदों का विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कंपनी द्वारा 182 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें मैकेनिकल डिप्लोमा टेक्निशियन के 29 पद, इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन डिप्लोमा टेक्निशियन के 17 पद, फिटर ऑपरेटर के 105 पद, इलेक्ट्रीशियन ऑपरेटर के 26 पद, मशीनिस्ट ऑपरेटर के 02 पद, शीट मेटल वर्कर ऑपरेटर के 02 पद और वेल्डर ऑपरेटर के 01 पद शामिल है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में डिप्लोमा टेक्नीशियन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा और ऑपरेक्टर के लिए एनएसी/एनसीटीवीटी के साथ संबंधित टेड में आईटीआई सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए कंपनी द्वारा न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें पहला लिखित परीक्षा, दूसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और तीसरा मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है। जिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा।
सैलरी डिटेल्स
इस भर्ती के अनुसार डिप्लोमा टेक्निशियन के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 6 के तहत 23,000 रूपए से लेकर 46,511 रूपए और ऑपरेटर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 6 के तहत 22,000 रूपए से लेकर 44,554 रूपए तक सैलरी दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले एचएएल की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in/home पर जाएं और “Career” or “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगइन करके फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरें। फिर जरूरी डॉक्यूमेंट् और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
यहां देखें: एचएएल ऑफिशियल नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें: NEET UG Result 2024: नीट यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित, 67 छात्रों ने किया टॉप, यहां देखे Direct Link
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी ने कहा संविधान बचाने के लिए जनता एकजुट…
.