High Court Recruitment 2024: ग्रेजुएट्स कैडिडेंट के लिए हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी, जानें वेतन और आवेदन प्रक्रिया
High Court Recruitment 2024: वह कैडिडेंट जो काफी समय से सरकारी नौकरी (High Court Recruitment 2024) की तैयारी कर रहे है। उनके लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में हाई कोर्ट ऑफ ओडिशा में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के लिए हाईकोर्ट की तरफ से आवेदन प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो चुकी है। वह उम्मीदवार जो कोर्ट में नौकरी करना चाहते है और इस वैकेंसी की पात्रता को पूरी करते हैं वे हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट orissahighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2024 सुनिश्चित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।
भर्ती विवरण
हाई कोर्ट ऑफ ओडिशा में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर भर्ती के माध्यम से कुल 147 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें जनरल वर्ग के 70 पद, SEBC वर्ग के लिए 05 पद, ST वर्ग के लिए 57 पद और SC वर्ग के लिए 15 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा
इन पदों के लिए हाईकोर्ट द्वारा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम तय की गई है अर्थात इन पदों के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसका जन्म 15 मई 1992 से 13 मई 2005 के बीच हुआ हो। बता दें कि उम्मीदवारों की आयु की गणना 14 मई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 500 रूपए और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क नि:शुल्क रखा गया है।
वेतन
हाईकोर्ट द्वारा इन पदों के लिए वेतन लेवल 9 के अनुसार 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा,कंप्यूटर एप्लिकेशन टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट शामिल है।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट orissahighcourt.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर APPLY NOW ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य में अपनी आवश्यकता के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।
यह भी पढ़े: Study on Fish Oil: मछली के तेल से हृदय संबंधी बीमारियों और स्ट्रोक का बढ़ सकता है खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा
यह भी पढ़े: Soldiers Baking Papad on hot sand गर्मी का सितम : रेत पर पापड़ सेंक रहे जवान, वायरल हुआ वीडियो
.