CISCE Result 2024: सामने आए आईसीएसई 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट, इस बार लड़कियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
CISCE Result 2024: आईसीएसई आईएससी रिजल्ट 2024 पर अभी लाइव है। आज, 6 मई को, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 2024 में आईसीएसई आईएससी कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए है। जो कि 28 मार्च और 3 अप्रैल को समाप्त हुए थे। सीआईएससीई के हेड जोसेफ इमैनुएल के अनुसार, विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण समाचार प्रदान किया है।
लड़कियों ने मारी बाजी
2023 में कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट 98.94% और 96.93% था। कक्षा 10 और 12 के परीक्षणों में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। बता दें कि 10वीं कक्षा में महिला के 99.21% परसेंट थी, जबकि लड़कों के 98.71 प्रतिशत थी। वहीं बात करें 12वीं कक्षा कि तो इसमें लड़कियों के 98.01 सबसे ज्यादा 98.01 परसेंट है। इसके साथ ही लड़कों के 95.96 परसेंट है।
इस तरह ऑनलाइन चेक करें 10वीं और 12वीं कक्षा रिजल्ट
1. सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाएं, जिसेक लिए www.cisce.org पर क्लिक करें।
2. इसके बाद होमपेज पर 2024 आईएससी या आईसीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
3. अपने लिए कोड के रूप में आईसीएसई/आईएससी चुनें।
4. आईडी, इंडेक्स नंबर और अपनी इम्पोर्टेन्ट डिटेल भरें।
5. मेनू से "सबमिट करें" चुनें.
6. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
7. प्रत्येक डिटेल को चेक करें।
8. अंत में अपने रिजल्ट को आसानी से डाउनलोड करें।
यह भी पढ़े: iPhone 14 Offers: ऐमज़ॉन पर सस्ते में मिल रहा है आईफोन 14, यहां देखें सभी ऑफर्स
.