राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IITM Recruitment 2024: IITM, पुणे में ऑफिसर के स​हित कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते है आवेदन

IITM Recruitment 2024: भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे यानी IITM युवाओं के लिए नौकरी (IITM Recruitment 2024) का एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। आईआईटीएम ने युवाओं के लिए सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर समेत 65 पदों पर...
01:01 PM May 28, 2024 IST | Juhi Jha

IITM Recruitment 2024: भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे यानी IITM युवाओं के लिए नौकरी (IITM Recruitment 2024) का एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। आईआईटीएम ने युवाओं के लिए सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर समेत 65 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मई से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईआईटीएम की आधिकारिक वेबसाइट tropmet.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

पदों का विवरण

IITM संस्थान इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 65 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I के 04 पद, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II के 11 पद, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट -III के 04 पद,  प्रोजेक्ट एसोसिएट-I के 33 पद,  प्रोजेक्ट एसोसिएट-II के 08 पद, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट के 02 पद, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के 01 पद और रिसर्च एसोसिएट (डीप ओशन मिशन) के 02 पद शामिल है।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार तय की गई है। जिसमें उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में B.E./B.Tech./M.E./M.Tech./M.Sc. और P.G. की डिग्री होना आवश्यक है।

आयु सीमा

संस्थान द्वारा इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसमें प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I, रिसर्च एसोसिएट (डीप ओशन मिशन), प्रोजेक्ट एसोसिएट-I और II के लिए आयु 35 वर्ष तय की गई है। वहीं प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के लिए आयु 40 वर्ष और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट -III के लिए 45 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।

पदों के आधार पर सैलरी

वहीं संस्थान द्वारा सैलरी पदों के आधार पर तय की गई है। जिसमें प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I की प्रतिमाह सैलरी 56,000 रुपए एचआरए, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II की प्रतिमाह सैलरी 67,000 रुपए एचआरए और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III की प्रतिमाह सैलरी 78,000 रुपए एचआरए और रिसर्च एसोसिएट (डीप ओशन मिशन) की प्रतिमाह सैलरी 58,000 रुपए एचआरए तय की गई है। वहीं ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर और सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट की प्रतिमाह सैलरी 42,000 रुपए एचआरए है। इसके अलावा प्रोजेक्ट एसोसिएट- II के लिए उम्मीदवारों को 28,000 से 35,000 रुपए एचआरए और प्रोजेक्ट एसोसिएट-I के लिए 25,000 से 31,000 रुपए एचआरए सैलरी निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 4 चरणों में किया जाएगा। जिसमें शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम और इंटरव्यू शामिल है।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tropmet.res.in जाएं। इसके बाद Online Apply लिंक पर क्लिक करें और सबसे पहले ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से खुद का रजिस्ट्रेशन करें। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन के माध्यम से अपलोड करें। फिर फॉर्म सबमिट करें और भविष्य में अपनी आवश्यकता के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

यहां देखें : आवेदन लिंक

यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल मारपीट केस में बिभव कुमार को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत की याचिका हुई खारिज

यह भी पढ़ें:  Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी से एक ही दिन में 22 की मौत, मौसम विभाग से लू का रेड अलर्ट जारी

Tags :
Bumper vacancy in IITMCentral Govt JobsEmployment newsgovernment jobsGovt JobsIITMIITM puneIITM Recruitment 2024JobsUrban Meteorology Project
Next Article