Fraud In REET Banswara : सरकारी स्कूल में फर्जी मास्टर जी ! बांसवाड़ा में 4 शिक्षकों पर मुकदमा, बाकी की तलाश जारी
Fraud In REET Banswara : बांसवाड़ा। राजस्थान शिक्षक भर्ती REET 2022 में डमी कैंडिडेट से एग्जाम दिलवाकर सरकारी नौकरी पाने वाले शिक्षकों की धरपकड़ जारी है। बांसवाड़ा में ऐसे 4 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शुरुआती तौर पर सामने आया है कि बांसवाड़ा में 8 से 10 अभ्यर्थियों ने डमी कैंडिडेट से एग्जाम दिलवाया था।
फर्जीवाड़े से नौकरी करने वालों की तलाश
बांसवाड़ा में REET 2022 में डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाकर सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में एक दलाल सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का मानना है शिक्षक भर्ती से जुड़े इस फर्जीवाड़े में फर्जी दस्तावेजों से डमी कैंडिडेट्स ने लाखों रुपए लेकर परीक्षा दी। डमी कैंडिडेट के जरिए सरकारी नौकरी पाने वाले शिक्षकों की तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में ऐसे 8 से 10 शिक्षक सामने आए हैं।
प्री एग्जाम खुद ने दिया, मैन में डमी कैंडिडेट
शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों ने प्री एग्जाम खुद ही दिया। जबकि मैन एग्जाम में डमी कैंडिडेट को बिठाया।पुलिस के मुताबिक जाड़ी गांव के सुरेशचंद्र कटारा ने लेवल 2 का प्री एग्जाम बांसवाड़ा में दिया। उदयपुर में मुख्य एग्जाम में डमी कैंडिडेट बैठा। पातापोर गांव के महेंद्र कुमार मईडा, तिंबेड़ा बड़ा गांव की गीता देवदा, भुराकुआं गांव के विक्रम सिंह, झलकिया गांव के बादर गरासिया ने भी कुछ ऐसा ही किया।
चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
REET- 2022 में डमी कैंडिडेट से एग्जाम दिलवाकर सरकारी नौकरी पाने के मामले में शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शफब अंजुम ने कुशलगढ़ और सल्लोपाट थाने में चार शिक्षकों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस रजिस्टर कराया है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल पुलिस कुछ अभ्यर्थियों की तलाश कर रही है। इनकी गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि इस गिरोह का मास्टर माइंड कौन है?
यह भी पढ़ें : Hanumangarh News: हे सरकार ! ऐसी जनसुनवाई से क्या फायदा ? रिटायर्ड तहसीलदार ने सिस्टम पर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर सुलगी आरक्षण पर आग! महिलाओं को 50% देने पर भड़के पुरुष....जयपुर में जमकर हुआ बवाल
.