• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Indian Army Bharti 2024: इंडियन आर्मी में डेंटल कोर में निकली बंपर भर्ती, 6 मई से कर सकते है आवेदन

featured-img

Indian Army Bharti 2024: इंडियन आर्मी में अफसर बनने का सपना देख युवाओं (Indian Army Bharti 2024)के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय सेना ने डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन 2024 के लिए भारतीय पुरुषों और महिलाओं की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें भारतीय पुरुषों और महिलाओं दोनों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस वैकेंसी के द्वारा डेंटल कोर में 30 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि 06 मई 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 मई से लेकर 05 जून तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाना होगा।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज/यूनिवर्सिटी से बीडीएस और एमडीएस में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही डीसीआई द्वारा पारित एक साल की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप 30 जून तक अनिवार्य रूप पूरी होनी चाहिए और उम्मीदवारों के पास 31 दिसंबर तक वैध राज्य दंत चिकित्सा परिषद/डीसीआई का स्थाई दंत पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए।

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

Indian Army Bharti 2024

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 31 दिसंबर 2024 को 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदन शुल्क की बात करें तो भारतीय सेना द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 200 रूपए निर्धारित किया गया है।

चयन प्रकिया और सैलरी

डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन 2024 के भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। जिसमें पहले दो चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वहीं इन पदों के लिए सैलरी की बात करें तो डेंटल कोर में एसएससी ऑफिसर बनने के बाद उम्मीदवारों को 61,300 से लेकर 1,93,900 रूपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

यह भी पढ़े: Today Weather Update: झारखंड समेत इन 10 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी, जानें मई में कैसी रहेगी गर्मी

यह भी पढ़े:Assistant Professor Bharti 2024: इस राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर निकली वैकेंसी,15 मई तक कर सकते है आवेदन

यह भी पढ़े: IRCTC Thailand Package: IRCTC के साथ अब अपने बजट में घूमे पूरा थाईलैंड, जानें नए टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो