IWAI Recruitment 2024: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में सीनियर कंसल्टेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जानें पात्रता
IWAI Recruitment 2024: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण यानी IWAI में नौकरी की इच्छा रखने (IWAI Recruitment 2024) वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज के भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने सीनियर कंसल्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
प्राधिकरण द्वारा 20 मई को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के द्वारा सीनियर कंसल्टेंट, एग्जीक्यूटिव और ग्राफिक्स एग्जीक्यूटिव के कुल 03 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट iwai.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
IWAI नोएडा द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर कंसल्टेंट (कम्युनिकेशन) पद के आवेदन के लिए उम्मीदवार को मास कम्यूनिकेशन / जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा में पास होना आवश्यक है और साथ ही संबंधित क्षेत्र में करीब 15 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं कंटेंट एंड सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव और ग्राफिक्स एग्जीक्यूटिव दोनों पदों के लिए संबंधित विषय में बैचलर्स की डिग्री का होना आवश्यक है।
आयु सीमा
IWAI द्वारा इन तीनों पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसमें सीनियर कंसल्टेंट के लिए न्यूनतम आयु 35 और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए न्यूनतम आयु 22 वर्ष रखी गई है। वहीं सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पदों के लिए वेतन
इन पदों में सीनियर कंसल्टेंट के लिए 1,25,000 से 1,50,000 रुपए प्रतिमाह और कंटेंट एंड सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव व ग्राफिक्स एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 50,000 से 65,000 रुपए प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों इन पदों पर ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवार IWAI की आधिकारिक वेबसाइट iwai.nic.in पर दिए गए लिंक पर जाकर वैकेंसी से जुड़ा नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।
दरअसल, उम्मीदवारों के आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म इसी नोटिफिकेशन के अंदर दिया गया है। इसमें अपनी सारी जानकारी भरकर मांगे गए दस्तावेजों के साथ अटैच करके नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर आवेदन फॉर्म भेजना होगा।
.