• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

MDYIN Delhi Recruitment 2024: मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में कई पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा सलेक्शन

MDYIN Delhi Recruitment 2024: आयुष मंत्रालय में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के (MDYIN Delhi Recruitment 2024) लिए एक काम की खबर है। इसी मंत्रालय के अधीन मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान यानी MDNIY ने हाल ही में विभिन्न...
featured-img

MDYIN Delhi Recruitment 2024: आयुष मंत्रालय में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के (MDYIN Delhi Recruitment 2024) लिए एक काम की खबर है। इसी मंत्रालय के अधीन मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान यानी MDNIY ने हाल ही में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। संस्थान द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर योग थेरेपी, आइटी समेत 14 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह वैकेंसी टेम्परेरी कॉन्ट्रैक्ट पर सर्टिफिकेशन बोर्ड है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

पदों का विवरण

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में वैकेंसी के आधार पर कुल 14 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें प्रिंसिपल कंसल्टेंट (YCB),कंसल्टेंट (आईटी), कंसल्टेंट (योग), कंसल्टेंट (योग थेरेपी), सीनियर कंसल्टेंट (मीडिया), कंसल्टेंट (सोशल मीडिया), जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, कंसल्टेंट (एडमिन) और कंसल्टेंट (योग थेरेपी) जैसे कई पद शामिल है।

वेतन (Salary)

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा पदों के आधार पर वेतन निर्धारित किया गया है। इसमें प्रिंसिपल कंसल्टेंट (YCB) के पद के लिए 1,50,000 रुपए प्रतिमाह, सीनियर कंसल्टेंट (योग थेरेपी) (MDNIY) और सीनियर कंसल्टेंट (मीडिया) के लिए 75,000 रुपए प्रतिमाह, आईटी, योग, योग थेरेपी, सोशल मीडिया और एडमिन कंसल्टेंट के पदों के लिए 50,000 रुपए प्रतिमाह और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 20,000 रुपए प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है।

MDYIN Delhi Recruitment 2024

शैक्षणिक योग्यता

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार को सीनियर कंसल्टेंट (YCB) के लिए योग साइंस में पीजी डिग्री और 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। कंसल्टेंट (सोशल मीडिया) के लिए पीजी के साथ कम से कम 5 वर्ष का अनुभव, आइटी कंसल्टेंट के लिए BE/BTech या MCA के साथ 5 वर्ष का अनुभव और सीनियर कंसल्टेंट (मीडिया) के लिए जर्नलिज्म में पीजी के साथ 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा इन पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। संस्थान की ओर से वॉक-इन-इंटरव्यू 29 मई से 5 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए MDNIY द्वारा जारी किए गए अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपनी प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतियों को साथ अटैच करके ले जाना होगा।

MDYIN भर्ती 2024 विज्ञापन डाउनलोड लिंक

यह भी पढ़ें:  Rajasthan weather: नौतपा में तप रही राजस्थान की धरती, लोग लू और गर्मी परेशान, तापमान पहुंचा 50 डिग्री के पास

यह भी पढ़ें: Rajkot Game Zone Tragedy सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो