NCERT Requirement 2024: एनसीईआरटी में निकली ऑफिसर के पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन
NCERT Requirement 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए एनसीईआरटी (NCERT Requirement 2024) सुनहरा मौका लेकर आई है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी NCERT ने केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (CIET) के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी के द्वारा एकेडमिक कंसल्टेंट, जूनियर प्रोजेक्ट फेलो और बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर के कुल 30 पदों भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2024 तय की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
पदों का विवरण
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में इस वैकेंसी में कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन 30 पदों में एकेडमिक कंसल्टेंट के 03 पद, जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के 04 पद और बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर के 23 पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
एनसीईआरटी द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। जिसमें एकेडमिक कंसल्टेंट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीएच.डी की डिग्री, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर के लिए मान्यता मास्टर डिग्री और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री में पास होना आवश्यक है।
आयु सीमा
एनसीईआरटी द्वारा इन पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग रखी गई है। जिसमें एकेडमिक कंसल्टेंट और बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पद के लिए अधिकतम उम्र 45 साल और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो पद के लिए अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है।
चयन प्रक्रिया और सैलरी
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। वहीं इन पदों के लिए वेतन की बात करें तो एकेडमिक कंसल्टेंट पद पर 60,000 रुपये,जूनियर प्रोजेक्ट फेलो पद पर 31,000 रुपये और बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पद पर 30,000 रूपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाए और Vacancies के सेक्शन में विभिन्न गैर-शैक्षिक पदों पर ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत "Apply Online" ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरे। इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को स्कैन की मदद से अपलोड करे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म को सबमिट करे और इसका एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख ले।
यह भी पढ़े: इस PM योजना में 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन, जानें इससे जुड़े लाभ
.