RBSE 12th Result : 12वीं साइंस स्ट्रीम में प्राची सोनी टॉपर, सभी सब्जेक्ट में 100 फीसदी अंक
Rajasthan Board 12th Result : अलवर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट में साइंस स्ट्रीम में प्राची सोनी ने टॉप किया है। उन्होंने सभी सब्जेक्ट्स में 100 में से 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसके बाद राजस्थान फर्स्ट ने उनसे बातचीत की। जिसमें प्राची सोनी ने स्टूडेंट्स को अपनी सफलता का राज बताया, साथ ही कुछ टिप्स भी दिए।
प्राची के सभी सब्जेक्ट में 100 फीसदी अंक
प्राची सोनी खैरथल के इकरोटिया गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जिसके बाद प्राची सोनी साइंस स्ट्रीम की टॉपर बन गई हैं। प्राची के पिता नरेंद्र सोनी बैंक में काम करते हैं। वहीं उनकी मां बेबी गृहिणी हैं। प्राची ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता के साथ अपने टीचर्स को भी दिया है। प्राची ने बताया कि टीचर्स ने उन्हें हमेशा यह विश्वास दिलाया कि मैं टॉप कर सकती हूं।
टीवी देखकर आया टॉप करने का ख्याल
प्राची सोनी का कहना है कि साइंस टॉप करने का लक्ष्य उन्होंने 12वीं की पढ़ाई शुरू करते तय कर लिया था। टीवी पर भी 100 में से 100 अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को देखा था। इससे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा। इसके अलावा टीचर्स ने भी लगातार मुझे मोटिवेट करने के साथ गाइड किया। उन्होंने पढ़ाई के दौरान आने वाले डाउट्स क्लियर करने में मदद की। मुझे टॉप करने की तो उम्मीद थी मगर यह पता नहीं था कि सभी सब्जेक्ट में 100 परसेंट मार्क्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Board 12th Result 2024 आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी , साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आट्र्स में
प्राची ने बताया सफलता का राज, टिप्स भी दिए
12वीं क्लास की साइंस टॉपर प्राची सोनी आईएएस बनना चाहती हैं। राजस्थान फर्स्ट ने उनसे बात की तो प्राची ने स्टूडेंट्स के साथ अपनी सफलता का राज शेयर किया। वहीं कुछ टिप्स भी दिए। प्राची सोनी का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान पढ़ाई के अलावा किसी और चीज को प्राथमिकता नहीं दी। रोजाना 5 से 6 घंटे नियमित स्टडी की। फोकस के साथ नियमित पढ़ाई करने से ही यह सफलता मिली है। प्राची का कहना है कि स्टूडेंट्स को पढ़ाई के दौरान डाउट्स छोड़ने नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें क्लियर करने के लिए टीचर्स की मदद लेनी चाहिए।
बाड़मेर की तरुणा चौधरी साइंस स्ट्रीम में सैकंड टॉपर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में बाड़मेर की बेटी तरुणा ने भी बड़ी कामयाबी हासिल की है। तरुणा चौधरी ने 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय में 99.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके साथ तरुणा चौधरी साइंस स्ट्रीम में राजस्थान की सैकंड टॉपर बताई जा रही हैं। तरुणा चौधरी बाड़मेर के मयूर नोबल्स एकेडमी स्कूल की छात्रा हैं।
कॉमर्स में जोधपुर के धीरज के 99% अंक
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट में जोधपुर के धीरज कुमार ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। धीरज ने अपनी सफलता का श्रेय पैरेंट्स और टीचर्स को दिया है। उनका कहना है वो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। धीरज मूलत: शेरगढ़ गांव के रहने वाले हैं, मगर जोधपुर में किराए से कमरा लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। धीरज का कहना है कि लगातार कड़ी मेहनत से सफलता जरुर मिलती है।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Live Update: पांचवें चरण के लिए 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी
यह भी पढ़ें : Akshay Kumar Jolly LLB 3: अक्षय कुमार इस गांव की बेटियों के खाते में 14 साल तक डालेंगे रुपए, Jolly LLB 3 की शूटिंग के लिए
.