• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में कंपाउंडर, जूनियर नर्स की भर्ती...740 पदों के लिए 16 दिसम्बर से कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान में आयुर्वेद विभाग में 740 पदों पर कम्पाउंडर और जूनियर नर्स की भर्ती होगी। इसके लिए 16 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे।
featured-img

Rajasthan News: राजस्थान में आयुर्वेद विभाग में कम्पाउंडर और जूनियर नर्स के 740 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 16 दिसम्बर से आवेदन किए जा सकेंगे। (Rajasthan News) 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि है, आयुर्वेद निदेशालय ने 740 पदों में से सबसे ज्यादा 645 पद नॉन टीएसपी एरिया के लिए रिजर्व किए हैं। जबकि TSP एरिया में 90 और सहरिया क्षेत्र के लिए 5 पद रिजर्व हैं।

आयुर्वेद विभाग में 740 पदों पर भर्ती

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है, राजस्थान आयुर्वेद निदेशालय ने 740 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें कम्पाउंडर और जूनियर नर्स के पद हैं, जिनके लिए 16 दिसम्बर से आवेदन किए जा सकेंगे। इन पदों पर भर्ती की विस्तृत जानकारी जोधपुर केडॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। भर्ती के लिए सामान्य कैंडिडेट को 600 रुपए और रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

16 दिसम्बर से आवेदन, क्या है योग्यता?

आयुर्वेद विभाग में कम्पाउण्डर और जूनियर नर्स भर्ती के लिए आवेदन 16 दिसम्बर से शुरू हो जाएंगे। इस भर्ती में देश के किसी भी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में 3 साल का डिप्लोमा या 4 साल आयुर्वेद नर्सिंग और इंटर्नशिप करने वाले आवेदक आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद अधिनियम 2012 के प्रावधानों के मुताबिक अंतिम  तिथि तक रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक को आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जनवरी तक शैक्षणिक योग्यता का सबूत भी देना होगा।

यहां मिलेगी भर्ती की विस्तृत जानकारी

आयुर्वेद विभाग में 740 पदों पर हो रही आयुर्वेद कम्पाउंडर और जूनियर नर्स की भर्ती की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। आवेदन  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं। राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में व्यक्तिगत रूप से भी जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Guava Leaf Tea Benefits: डायबिटीज के मरीजों के लिए दवा है अमरुद के पत्तों की चाय

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ठिठुरन वाली ठंड...फतेहपुर में पारा माइनस -2 डिग्री, परिंडों में बर्फ बना पानी, आज इन जिलों में अलर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो