• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: RAS प्री 2024 आज...38 जिलों में 2045 परीक्षा केंद्र, 6.75 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी !

राजस्थान में आज RAS प्री 2024 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 6.75 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
featured-img

RAS Pre 2024 Rajasthan: राजस्थान में आज RAS प्री 2024 परीक्षा है, जिसमें 6 लाख 75 हजार से भी ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। (RAS Pre 2024 Rajasthan) इसके लिए 38 जिलों में 2 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार पेपर लीक, नकल रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, पहली बार परीक्षार्थियों का थंब इंप्रेशन लेकर प्रवेश दिया जा रहा है।

38 जिलों में आज RAS परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आज राजस्थान में RAS- प्री 2024 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरु होगी, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके लिए 38 जिलों में 2045 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर 6 लाख 75 हजार 80 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान पेपर लीक, नकल रोकने के लिए भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश भी एक घंटे पहले तक ही दिया गया।

इन जिलों में बनाए परीक्षा केंद्र

राजस्थान में RAS प्री परीक्षा 2024 के लिए जिन 38जिलों में परीक्षा केंद्र  बनाए गए हैं। उनमें जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, डीग, धौलपुर, डीडवाना-कुचामनसिटी, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झालावाड़, झुन्झुनूं, जोधपुर, करौली, खैरथल-तिजारा, नागौर, कोटपूतली-बहरोड़, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक, उदयपुर शामिल हैं।

नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित RAS प्री 2024 परीक्षा में नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहली बार परीक्षार्थियों का थंब इंप्रेशन लिया गया। एडमिट कार्ड की फोटो को भी सेंटर से वेरिफाई करवाया गया। परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। फुल स्लीव की शर्ट वालों की शर्ट उतरवाई गई। कलर फोटो आईडी देखकर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। इस बीच आरपीएससी सचिव ने भी परीक्षा केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में सर्दी रिटर्न...! आज घना कोहरा, हल्के बादल, तापमान लुढ़का, कल बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें: केंद्र ने राजस्थान के 6 विधेयक वापस किए, राज्यपाल ने विधानसभा को लौटाए, जानिए क्या हुआ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो