• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

REET 2025: राजस्थान सरकार ने दी परीक्षा की अनुमति, इस बार क्या होगा खास? जानिए सभी डिटेल्स!"

REET 2025 Exam:राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर! राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 की तारीख का ऐलान हो चुका है। (REET 2025 Exam)अगले साल 27 फरवरी को होने वाली यह परीक्षा,...
featured-img

REET 2025 Exam:राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर! राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 की तारीख का ऐलान हो चुका है। (REET 2025 Exam)अगले साल 27 फरवरी को होने वाली यह परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हो सकती है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को इस परीक्षा की तिथि का खुलासा किया, और साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। 16 दिसंबर से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी तक होगी।

वैलिडिटी लाइफटाइम

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के लिए बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने कई महत्वपूर्ण बदलावों का ऐलान किया। परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स की वैलिडिटी अब लाइफटाइम रहेगी। इसके साथ ही, इस बार ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन होंगे, और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। अगर कोई अभ्यर्थी सवाल छोड़ता है, तो उसे नेगेटिव मार्किंग का सामना करना पड़ेगा।

फीस संरचना और आवेदन प्रक्रिया

REET लेवल वन और टू के लिए अलग-अलग आवेदन करने पर प्रत्येक के लिए 550 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए एक साथ आवेदन करता है तो 750 रुपए शुल्क लगेगा। आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी और अंतिम तिथि 15 जनवरी होगी।

परीक्षा दो पारी में होगी

REET-2024 के लिए दोनों लेवल की परीक्षा दो पारी में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें:“भजनलाल शर्मा ने बाउंड्री पार कर दी है…” धर्मेंद्र प्रधान बोले- दुबई-अबु धाबी की तरह बनेंगे जयपुर और जैसलमेर

यह भी पढ़ें: सीएम के काफिले की गाड़ियों की टैक्सी से भीषण टक्कर, 5 पुलिसकर्मी समेत 7 घायल…खुद अस्पताल पहुंचे भजनलाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो