• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

RITES Recruitment 2024: RITES में निकली ऑफिसर के 8 पदों पर निकली भर्ती,बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन

featured-img

RITES Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राइट्स लिमिटेड (RITES Recruitment 2024) सुनहरा अवसर ​लेकर आया है। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड यानी राइट्स कंसल्टेंट के 08 पदों पर भर्ती के लिए नोटि​फिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते है। राइट्स द्वारा इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम ​तारीख 06 मई 2024 तय की गई है।

पदों का विवरण और आयु सीमा

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में कंसल्टेंट के कुल 08 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें क्वालिटी कंट्रोल/मैटेरियल इंजीनियर-सिविल कंसल्टेंट के पदों के लिए 05 और एसएचई – स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट के लिए 03 पद शामिल है। वहीं इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो राइट्स ने वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु 63 वर्ष तय की है। 63 वर्ष से अधिक वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

शैक्षणिक योग्यता, वेतन और चयन प्रक्रिया

RITES Recruitment 2024

राइट्स द्वारा इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच में डिग्री के साथ इंडस्ट्रियल सेफ्टी में डिप्लोमा,बीटेक, एनवायरोमेंटल इंजीनयरिंग में मास्टर डिग्री, सेफ्टी में बीई और इंटरनेशनल क्वालिफिकेशन जैसे सीएसपी,एनईबीओएसएच डिप्लोमा व सीएमआईओएसएच होना चाहिए। वहीं कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 85 हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके साथ ही इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। जिसमें इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है।

अधिक जानकारी के लिए आप RITES Recruitment 2024 आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाएग और फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। लॉगइन करके फार्म में मांगी गई सारी डिटेल्स भरे और मांगे गए डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करे। इसके बार फार्म सबमिट कर दे। भविष्य में आवश्यकता के लिए फार्म का एक​ प्रिंट आउट अपने पास रख ले।

यह भी पढ़े: HURL Recruitment 2024: एचयूआरएल में मैनेजर,इंजीनियर और ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 20 मई तक कर सकते है आवेदन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो