• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: RAS मेंस 2023 में 2168 कैंडिडेट सलेक्ट... RPSC ने जारी किया रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें?

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS 2023 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, इसमें 2168 कैंडिडेट सलेक्ट हुए हैं।
featured-img

RPSC RAS Result 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से RAS मेंस 2023 का रिजल्ट अनाउंस कर दिया गया है। (RPSC RAS Result 2023) यह परीक्षा पिछले साल 20 और 21 जुलाई को हुई थी, जिसके करीब 5 महीने बाद RPSC की ओर से रिजल्ट जारी किया गया है, इसमें 2168 कैंडिडेट सलेक्ट हुए हैं, जिनका अब इंटरव्यू होगा।

RAS मेंस 2023 में 2168 कैंडिडेट सलेक्ट

RPSC ने RAS मेंस परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है, इसमें 2168 अभ्यर्थी सलेक्ट हुए हैं, जिनका अब इंटरव्यू होगा। जबकि 20 कैंडिडेट का रिजल्ट कैंसल हुआ है, तो कुछ कैंडिडेट का रिजल्ट रोका भी गया है। RAS 2023 मेंस परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट को अब साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि अभी साक्षात्कार की तिथि के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट

RAS 2023 मेंस परीक्षा में अस्थायी सफल कैंडिडेट का अब साक्षात्कार होगा। जल्द साक्षात्कार की तिथि घोषित कर इंटरव्यू लिए जाएंगे। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि बताया जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में करीब 6 महीने का समय लग सकता है।

RAS 2024 की प्रक्रिया भी जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से RAS 2024 की प्रक्रिया भी जारी है। RPSC ने RAS-2024 में 733 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इनमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद शामिल हैं। इनके लिए 19 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए गए। अब 2 फरवरी को परीक्षा प्रस्तावित है।

कैसे चेक करें RAS-2023 रिजल्ट

RPSC की ओर से जारी RAS मेंस परीक्षा 2023 का रिजल्ट आरपीएससी की बेवसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है। बेवसाइट पर RAS 2023 मेंस में सलेक्ट कैंडिडेट के रोल नंबर की लिस्ट है, इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट नाम के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद PDF फॉर्मेट में रिजल्ट आएगा, जिसमें अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षकों के तबादलों से कब हटेगा बैन? राजस्थान के 2 लाख शिक्षक 6 साल से कर रहे इंतजार !

यह भी पढ़ें:'उम्मीद है प्रधानमंत्री परंपरा जारी रखेंगे...'अजमेर दरगाह विवाद पर बोले जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो