Rajasthan: राजस्थान में 23 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती...6 नवंबर तक कर सकेंगे अप्लाई ! जानें कहां कैसे करें आवेदन?
Safai Karmchari Bharti Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में 23 हजार सफाई कर्मचारी भर्ती किए जा रहे हैं। (Safai Karmchari Bharti Rajasthan) इसके लिए वेकेंसी निकाली जा चुकी है और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अगर आप भी सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो स्वायत्त शासन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2024 है। जानें कैसे करें आवेदन
सफाईकर्मी भर्ती के लिए कहां कर सकते आवेदन?
राजस्थान की भजनलाल सरकार सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो लोग सफाई कर्मी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग की वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in और SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर है। जबिक 11 नवंबर से 25 नवंबर तक आवेदन में सुधार किया जा सकेगा।
सफाईकर्मी भर्ती के लिए क्या है आवेदन का प्रोसेस ?
सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को स्वायत्त शासन विभाग की वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करना होगा। वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के आवेदन का लिंक नजर आएगा, इस पर क्लिक करें। यहां आपको लॉगिन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉगिन ID मिलने पर आवेदक लॉगिन करेगा। इसके बाद आवेदन पत्र खुल जाएगा। जिसमें सभी जानकारी भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। इसके बाद सबमिट कर आवेदन का प्रिंट ले लें।
.